यमुनानगर: गांव तेलीपुरा के एक युवक द्वारा बीती 16 सितंबर को आत्महत्या करने का मामला गर्म आता जा रहा है. हालांकि इस मामले में एक की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन परिजन अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसके चलते उन्होंने आज जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.
ब्लैकमेलिंग का है मामला
तेलीपुरा गांव में बीती 16 सितंबर को एक युवक ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका उसने सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया था. मामले में युवक के परिजनों ने एक युवती के साथ प्रेम संबंध होने के बारे में बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि युवती और उसके 3 साथी युवक पर ब्लैकमेल कर पैसे लेने का दबाव डाल रहे थे.
पुलिस युवती को कर चुकी है गिरफ्तार
युवक ने उन्हें इससे पहले कई बार पैसे दे दिए थे, लेकिन अब दोबारा उस पर दबाव डाल रहे थे. जिसके चलते उसने मानसिक तौर पर परेशान होकर आत्महत्या की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद वह ने पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने युवती को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अन्य तीनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया.
परिजनों ने पुलिस पर सही कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं. जिसके चलते हुए आज जिला पुलिस अधीक्षक के पास ज्ञापन सौंपने पहुंचे हैं और मामले में सही कार्रवाई करने का आग्रह किया है. अब ये मामला जिला पुलिस अधीक्षक तक जा पहुंचा है. देखना होगा कि परिजनों की मांग पर आगे मामले में क्या कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि युवक के परिजन युवती और अन्य तीन लोगों पर पैसे के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र: तीन युवकों ने रेस्टोरेंट संचालक के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें