यमुनानगर: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. सोमवार को जिले में 3 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये लोग शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. यमुनानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 95 पहुंच गई है. एक्टिव केस 61 हो गए हैं.
सोमवार मिले कोरोना संक्रमित में से एक न्यायिक परिसर में काम करने वाला कर्मचारी है. इसी के चलते इनके इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव करने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन बनाकर लोगों के सैंपल लिए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यमुनानगर के मॉडल टाउन, दशहरा ग्राउंड एवं कांसेपुर होली मदर स्कूल के अलावा फर्कपुर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जो व्यक्ति होली मदर स्कूल के पास रहने वाला है वो न्यायिक परिसर में काम करने वाला कर्मचारी है.
जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि अब तक यमुनानगर में कुल 95 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिनमें 6 अन्य राज्यों से संबंधित हैं और इस समय इस 61 एक्टिव कोरोना केस यमुनानगर में है. जिन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है.
आपको बता दें की जिले में अब तक कुल 95 केस कोरोना के सामने आए है, जिनमे से 34 केस ठीक हो चुके है और इस समय 61 केस जिले में एक्टिव है. अगर कोरोना संक्रमितों की बात करे तो ज्यादातर केसों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है.
ये भी पढ़ें- अगले दो दिन में हरियाणा पहुंच सकता है मानसून, होगी झमाझम बारिश