यमुनानगर: जिले में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें कि एक युवक महिला का तलाक करवाने के नाम पर उसे वकील से मिलाने की बात कहकर कुरुक्षेत्र ले गया और वहां होटल में ले जाकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला: पहले सोशल साइट पर की दोस्ती, फिर विश्वास में लेकर बनाए संबंध
महिला का आरोप है कि आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान वीडियो बनाने के साथ-साथ फोटो भी खींच लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे शहर की एक कॉलोनी में ले गया. जहां उसे कमरे पर रखा और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें:नूंह में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से रेप, जांच में जुटी पुलिस
महिला ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म की साजिश में आरोपी के परिजनों ने भी साथ दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक की मां, पिता, भाई और बहन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.