यमुनानगर: जिले में आग लगने से फसल जलने का मामला सामने आया है. बता दें कि साबापुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण तार टूट कर गिर जाने से लाखों रुपए की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है.
किसानों का कहना है कि हमारी फसल बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से जली है. हमारी पूरे सारे साल की मेहनत जल गई है. किसानों ने बताया कि हमने साल भर मेहनत की थी.जिससे कि हमारी फसल जब बड़ी होगी तो हम उसे बेचकर अपना अच्छे से निर्वाह कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: सरकारी गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचे दो कर्मचारी
किसानों ने बताया कि फसल की राशि सात-आठ लाख रुपए से भी अधिक की है. किसानों का कहना है कि हमने सरकार से गुहार लगाई है कि हमारा जितना नुकसान हुआ है. सरकार नुकसान के मुताबिक फसल का मुआवजा दे.
ये भी पढ़ें: हिसार: 20 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई खाक