यमुनानगर: यमुनानगर पुलिस इन दिनों अपराधियों पर पूरा शिकंजा कसने के लिए सख्ती से काम कर रही है. वहीं एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम भी लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसे हुए है. इसी कड़ी में लूट के मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने लूट के एक आरोपी को पानीपत जेल से गिरफ्तार किया है.
एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक सवार दो लोगों से छीना झपटी की थी. सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव बेगी नाजर निवासी इकराम पानीपत जेल में बंद है. टीम ने प्रोडक्शन रिमांड पर आरोपी को लिया.
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया उसने 15 अगस्त 2019 को गांव संधाला के पास एक बाइक सवार से मारपीट और नकदी, मोबाइल और बाइक लूट ली थी.
बता दें कि संधाला में 15 अगस्त 2029 को कैंप निवासी जितेंद्र अपने साथी के साथ करनाल से यमुनानगर आ रहा था. जैसे ही वो संधाला के पास पहुंचा तो चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले को सुलझाने का जिम्मा एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम को दिया गया था. आरोपी को एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने पानीपत जेल से गिरफ्तार किया है
ये भी पढ़िए: जींद में शादी का झांसा देकर लड़की से रेप, जबरन कराया गर्भपात
पुलिस के मुताबिक आरोपी पर करीब 10 मामले लूट, चोरी और अन्य संगीन अपराधों में दर्ज हैं. ये मामले अंतर राज्य हैं. वहीं रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस को कई खुलासे होने की उम्मीद है.