ETV Bharat / state

नूंह में बुलडोजर पर पथराव करने वाली महिला गिरफ्तार, अतिक्रमण हटाने गई टीम पर फेंके थे पत्थर - STONE PELTED WOMAN ARREST

नूंह के ठेक गांव में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

STONE PELTED WOMAN ARREST
बुलडोजर पर पथराव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 9:23 PM IST

नूंह: जिला योजनाकार विभाग नूंह की ओर से पुनहाना क्षेत्र के ठेक, डूडोली, पटाकपुर आदि गांवों की अनाधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया था. इस दौरान डीटीपी विभाग की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. ठेक गांव में एक महिला ने बुलडोजर पर ही पथराव कर दिया, जिसके बाद अब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पथराव से बुलडोजर के शीशे टूटे : जिला योजनाकार विभाग के अधिकारी बिनेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पुनहाना क्षेत्र के तकरीबन 10 एकड़ भूमि से डब्ल्यूबीएम, सड़क नेटवर्क, नींव, चारदीवारी इत्यादि निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया, जहां अनाधिकृत कॉलोनियां काटी जा रही थी. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के दिशा-निर्देश पर डीटीपी विभाग की टीम पुलिस बल के साथ इन तीन गांवों में अवैध निर्माण को गिराने के लिए गई हुई थी, लेकिन इस दौरान पीला पंजा चलता देख भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. डीटीपी विभाग की कार्रवाई को रोकने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की मदद से विभाग ने कई घंटे तक पीला पंजा चलाया. इस दौरान ठेक गांव में पथराव जैसी नौबत तक भी आ गई थी. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन पथराव की वजह से बुलडोजर के शीशे वगैरह टूट गए. अब इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला का नाम शबनम पत्नी हकमुद्दीन है.

बुलडोजर पर पथराव (Etv Bharat)

"अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें" : बिनेश कुमार ने जिले के लोगों से अपील की है कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट इत्यादि ना खरीदें. साथ ही बिना प्रशासन की अनुमति के निर्माण नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि समय-समय पर डीटीपी विभाग अनाधिकृत कॉलोनी में पीला पंजा चलाने का काम करता रहता है. अगर किसी ने विरोध या पथराव किया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में बारातियों पर पथराव, दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, महिलाएं सहित दर्जनों घायल

इसे भी पढ़ें : फतेहाबाद में नशा कारोबारियों का विरोध करने पर पथराव, थाने पहुंचे लोग बोले- 'नशे का अड्डा बनी जाखल की बाजीगर बस्ती'

नूंह: जिला योजनाकार विभाग नूंह की ओर से पुनहाना क्षेत्र के ठेक, डूडोली, पटाकपुर आदि गांवों की अनाधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया था. इस दौरान डीटीपी विभाग की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. ठेक गांव में एक महिला ने बुलडोजर पर ही पथराव कर दिया, जिसके बाद अब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पथराव से बुलडोजर के शीशे टूटे : जिला योजनाकार विभाग के अधिकारी बिनेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पुनहाना क्षेत्र के तकरीबन 10 एकड़ भूमि से डब्ल्यूबीएम, सड़क नेटवर्क, नींव, चारदीवारी इत्यादि निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया, जहां अनाधिकृत कॉलोनियां काटी जा रही थी. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के दिशा-निर्देश पर डीटीपी विभाग की टीम पुलिस बल के साथ इन तीन गांवों में अवैध निर्माण को गिराने के लिए गई हुई थी, लेकिन इस दौरान पीला पंजा चलता देख भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. डीटीपी विभाग की कार्रवाई को रोकने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की मदद से विभाग ने कई घंटे तक पीला पंजा चलाया. इस दौरान ठेक गांव में पथराव जैसी नौबत तक भी आ गई थी. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन पथराव की वजह से बुलडोजर के शीशे वगैरह टूट गए. अब इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला का नाम शबनम पत्नी हकमुद्दीन है.

बुलडोजर पर पथराव (Etv Bharat)

"अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें" : बिनेश कुमार ने जिले के लोगों से अपील की है कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट इत्यादि ना खरीदें. साथ ही बिना प्रशासन की अनुमति के निर्माण नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि समय-समय पर डीटीपी विभाग अनाधिकृत कॉलोनी में पीला पंजा चलाने का काम करता रहता है. अगर किसी ने विरोध या पथराव किया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में बारातियों पर पथराव, दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, महिलाएं सहित दर्जनों घायल

इसे भी पढ़ें : फतेहाबाद में नशा कारोबारियों का विरोध करने पर पथराव, थाने पहुंचे लोग बोले- 'नशे का अड्डा बनी जाखल की बाजीगर बस्ती'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.