यमुनानगर: शहर में बढ़ते नशे और नशा तस्करी पर लगाम के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में टीम ने बड़े स्तर पर नशा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. टीम इंचार्ज ने बताया कि 24 दिसंबर को अजीत नामक शख्स को 8 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था.
जिसने पूछताछ में बताया था कि वो शांति कॉलोनी निवासी मोनू से ये स्मैक लेकर आया था. आरोपी ने ही बताया कि मोनू नशे का बड़ा तस्कर है. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए नहर पटरी गधोली घाट से आरोपी मोनू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी खिलाफ पहले भी आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में 600 ग्राम गांजा पत्ती के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी शहर में युवाओं को नशा बेचने का काम करता था.पुलिस को उम्मीद है कि इस आरोपी को पकड़े जाने के बाद शहर में काफी हद तक नशे पर लगाम लग जाएगी. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि बड़े स्तर के खुलासे हो सके.