ETV Bharat / state

यमुनानगर में लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूमते 6 लोगों पर FIR

author img

By

Published : May 6, 2021, 9:39 AM IST

Updated : May 6, 2021, 9:50 AM IST

यमुनानगर में लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं है क्योंकि प्रशासन ने ऐसा करने वालों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.

Yamunanagar: Action on violators in lockdown
यमुनानगर:लॉकडाउन में उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई

यमुनानगर: जिले में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारता जा रहा है. यमुनानगर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मुकुल कुमार और जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिले की जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. बता दें कि पुलिस सड़क पर निकलने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. यदि कोई बेवजह घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस कप्तान खुद नाकाबंदी का मुआयना करने के लिए कन्हैया साहिब चौक पर लगे नाके पर पहुंचे और सड़कों पर निकलने वाले लोगों से पूछताछ की. पुलिस कप्तान ने बताया कि दुकानों के लिए जो समय निर्धारित किया गया है, उसी समय पर दुकानें बंद हो रही हैं. सड़क पर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है.

यमुनानगर में लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूमते 6 लोगों पर FIR

एसपी ने बताया कि जिले में कोई भी मॉर्निंग या इवनिंग वॉक के लिए घर से बाहर ना निकलें. बच्चों के परिजन ध्यान दें कि वह साइकिलिंग के लिए बच्चों को बाहर ना निकलने दें. एसपी ने कहा कि साइकिलिंग के लिए निकलने वाले लोगों की कई साइकिलें पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई हैं. एसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सब्जियां या राशन खरीदने के लिए जो लोग बाहर निकलते हैं. वह कोशिश करें कि एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा सब्जियां या राशन खरीद लें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की ग्रामीण आबादी तक पहुंचा कोरोना का कहर! इस गांव में पिछले दस दिन में हुई 40 मौतें

पुलिस कप्तान ने बताया कि अब तक बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. निर्धारित समय पर दुकान बंद ना करने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. धारा 144 के दौरान 62 केस दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह में कम हो रहा कोरोना संक्रमण, डॉक्टर से जानिए इसके पीछे की वजह

यमुनानगर: जिले में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारता जा रहा है. यमुनानगर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मुकुल कुमार और जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिले की जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. बता दें कि पुलिस सड़क पर निकलने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. यदि कोई बेवजह घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस कप्तान खुद नाकाबंदी का मुआयना करने के लिए कन्हैया साहिब चौक पर लगे नाके पर पहुंचे और सड़कों पर निकलने वाले लोगों से पूछताछ की. पुलिस कप्तान ने बताया कि दुकानों के लिए जो समय निर्धारित किया गया है, उसी समय पर दुकानें बंद हो रही हैं. सड़क पर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है.

यमुनानगर में लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूमते 6 लोगों पर FIR

एसपी ने बताया कि जिले में कोई भी मॉर्निंग या इवनिंग वॉक के लिए घर से बाहर ना निकलें. बच्चों के परिजन ध्यान दें कि वह साइकिलिंग के लिए बच्चों को बाहर ना निकलने दें. एसपी ने कहा कि साइकिलिंग के लिए निकलने वाले लोगों की कई साइकिलें पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई हैं. एसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सब्जियां या राशन खरीदने के लिए जो लोग बाहर निकलते हैं. वह कोशिश करें कि एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा सब्जियां या राशन खरीद लें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की ग्रामीण आबादी तक पहुंचा कोरोना का कहर! इस गांव में पिछले दस दिन में हुई 40 मौतें

पुलिस कप्तान ने बताया कि अब तक बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. निर्धारित समय पर दुकान बंद ना करने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. धारा 144 के दौरान 62 केस दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह में कम हो रहा कोरोना संक्रमण, डॉक्टर से जानिए इसके पीछे की वजह

Last Updated : May 6, 2021, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.