यमुनानगर: शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास और पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट की और घर से निकाल दिया.
महिला ने अपनी ननद पर भी दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत महिला थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हिसार में कोल्ड स्टोर खोलने के नाम पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया केस दर्ज़
शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने महिला पुलिस थाना को शिकायत दी है कि उसकी दिसंबर 2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गांव में शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उससे दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी ना होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके पति, ससुर और ननद उसे दहेज ना लाने पर प्रताड़ित करते थे.
महिला ने शिकायत में बताया कि एक दिन वह घर पर अकेली थी उसका पति भी काम पर गया हुआ था और ननद भी अपने काम से बाहर थी, तभी उसका ससुर उसके कमरे में आया और उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने मामले में आरोपी ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास छेड़खानी और पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने और ननंद पर दहेज उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी सामने निकल कर आएगा उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.