यमुनानगर: सीआईए-1 की टीम ने मंगलवार को एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. महिला के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है.
सीआईए-1 की टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थर्मल पावर प्लांट के पास एक महिला नशीले पदार्थ लेकर लापरा गांव की तरफ जाएगी. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां से महिला को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें- सिरसाः 300 ग्राम अफीम के साथ राजस्थान के रहने वाले दो युवक गिरफ्तार
वहीं मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच प्रवीण कुमार को बुलाया गया जिनके सामने पकड़ी गई महिला की तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी महिला की पहचान लापरा गांव निवासी खतीजा के रूप में हुई. जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक महिला उत्तर प्रदेश से नशीले पदार्थ लेकर आती थी और गांव के युवाओं में बेचती थी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि इस महिला के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक ये भी ज्ञात हुआ है कि यमुनानगर में इसके अलावा भी बहुत सी महिलाएं नशा तस्करी का काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में नौकरी छूटी तो करने लगा अफीम की तस्करी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे