यमुनानगर: जगाधरी सिटी थाना के एसआई पर गंभीर आरोप लगे हैं. तलाक के केस को लेकर थाने में पहुंची महिला ने आरोप लगाया है कि केस में चालान के बारे में बात करने के लिए महिला को पुलिस थाने में बुलाया गया था और मामले की जांच के लिए जांच अधिकारी ने उनसे 3 हजार रुपये रिश्वत मांगी.
जब महिला ने रिश्वत देने से मना किया तो उन्हें अलग कमरे में बुलाकर कहा कि वो उसके साथ रोजाना फोन पर बात कर ले. साथ ही महिला को एसआई ने गंदी नियत से कई प्रलोभन भी दिए, जिसके चलते उन्होंने इसकी शिकायत थाना इंचार्ज को दी.
महिला की मां ने बताया कि थाने में उसकी बेटी के पहुंचते ही एसआई गुरदेव की नियत ठीक नहीं लग रही थी. एसआई ने खुद ही फोन करके उन्हें थाने में बुलाया था और वो अपने साथ में मकान मालिक को लेकर गई थी.
ये भी पढ़ें- लव जिहाद को लेकर RTI डालने वाले एक्टिविस्ट को मिली जान से मारने की धमकी
एसआई ने मकान मालिक को बाहर बुलाया और चालान पेश करने के लिए 3 हजार मांगे. इस पर उन्होंने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं, जिसके बाद उनकी बेटी को अलग कमरे में बुलाया और कहा कि वो बिना पैसे लिए चालान पेश कर देगा. इसके बदले में उसे फोन पर उससे रोजाना बात करनी होगी.
बात करें तो पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई को लाइन हाजिर कर दिया है, लेकिन पीड़ित पक्ष का कहना है कि उस कर्मचारी को सस्पेंड किया जाना चाहिए और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढे़ं- पलवल में बिजली चोरों पर शिकंजा, 2 महीने में करीब ढाई करोड़ का जुर्माना