यमुनानगर: ससुर की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगना एक महिला को महंगा पड़ गया. इस बात से गुस्साई महिला की ननद ने उसकी सरेआम पिटाई कर दी. इस हरकत में आरोपी ननंद के पति, देवर और दो बेटियों ने भी उसका साथ दिया.
इस दौरान महिला को छुड़ाने आए लोगों पर भी आरोपियों ने हमला किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा. पुलिस ने पीड़िता के पति मनीष की शिकायत पर महिला की ननंद मीनू, उसके पति राकेश, देवर पवन और उसकी दो बेटी महक और सोनल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रमेश पांवटा साहिब में रहते थे. कुछ समय पहले पिता सारी प्रॉपर्टी को बेचकर साढोरा निवासी उसकी बहन मीनू के पास रहने लगे थे. प्रॉपर्टी की रकम में से रमेश ने अपनी तीन अन्य बेटी रजनी, रोजी और सुमन के अलावा मनीष को कोई हिस्सा नहीं दिया. आरोप है कि महिला के पति मनीष की बहन मीनू ने अपने पिता रमेश को पक्ष में कर प्रॉपर्टी की सारी रकम हड़प ली.
ये भी पढ़िए: किसानों के लिए टीचर ने सोशल मीडिया पर LIVE होकर की खुदकुशी, पीएम को ठहराया मौत का जिम्मेदार
हिस्से की मांग करने पर रमेश ने तीनों बेटियों और बेटे मनीष को बातचीत करने के लिए बुलाया. 3 अप्रैल को मनीष अपनी पत्नी सुलोचना के अलावा तीनों बहनों के साथ पिता रमेश से मिलने साढोरा पहुंचा. जहां पहुंचते ही उसकी बहन मीनू ने अपने पति राकेश, देवर पवन और दो बेटियों के साथ मिलकर उसकी पत्नी सुलोचना के साथ में मारपीट शुरू कर दी. ये सभी सुलोचना को घसीटते हुए सनातन धर्म मंदिर चौक तक पहुंच गए वहां सभी ने मिलकर उसकी सरेआम पिटाई की. मामले में साडोरा पुलिस ने मीनू, राकेश, पवन और मीनू की दो बेटियों महक और सोनल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.