यमुनानगर: जिले में एक पीड़ित महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि जब वो रात को 12 बजे घर की छत पर बने अपने कमरे में सो रही थी तो आरोपी ससुर उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.
उसने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है. महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने सास-ससुर व पति के साथ दो मंजिला मकान में रहती है. उसके सास ससुर नीचे सोते हैं जबकि वो ऊपर बने कमरे में अपने बच्चों के साथ सोती है.
उसका पति नशे का आदी है. वो फैक्टरी में काम करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है. आरोप है कि उसका ससुर शुरू से ही उस पर बुरी नजर रखता है. जब भी वो घर पर अकेली होती है उसका ससुर उससे छेड़छाड़ करता है. इस बारे में उसने अपने पति और सास को कई बार शिकायत की लेकिन वे उल्टा उसे ही दोष देते थे.
ये भी पढे़ं- हिसार: 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार किसान, सभा ने बनाई रणनीति
आरोप है कि 11 जनवरी को वो अपने कमरे में सोई हुई थी रात करीब 12 बजे उसके ससुर ने उसका दरवाजा खटखटाया जब उसने दरवाजा खोला तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ जोर जबरदस्ती की. मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल पुलिस जांच करेगी और उसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.