यमुनानगर: जिले की शिव नगर कॉलोनी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो पत्नी पति के रिश्तों को शर्मसार कर देगा. जमीनी विवाद के चलते पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की कोशिश की है. पत्नी ने अपने पति को जलाकर मारने की कोशिश की.
पत्नी ने की पति की हत्या की कोशिश
बता दें कि पत्नी का पति के साथ एक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था और उसने अपने पति को कमरे में बंद कर गैस सिलेंडर में आग लगा दी. फिलहाल गंभीर हालत में उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
बेटा ले गया पापा को साइकिल पर बैठाकर अस्पताल
पड़ोसियों की मानें तो कविता इन दिनों किसी और व्यक्ति के साथ रह रही थी और वो ऐसा कदम उठा देगी यह तो पता नहीं था, लेकिन पत्नी व उसके साथी को देखकर राजवीर पहले ही अपनी बेटी को उसके गांव भेज दिया था. बताया जा रहा है कि घटना के बाद राजवीर को जली हुई हालत में उसका बेटा साइकिल पर ही बैठाकर ही निजी अस्पताल में ले गया.
प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश
दरअसल दोपहर बाद जब राजवीर अपने कमरे में था तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर की तीसरी मंजिल के कमरे से घर में दाखिल हुई और अपने पति की पहले तो जमकर पिटाई की और बाद में कमरे में रखा गैस सिलेंडर खोलकर कमरे को बाहर से बंद कर दिया और बाहर से कमरे में आग लगा दी.
पति की हालत गंभीर
कमरा गैस से भरा होने के कारण कमरे में पड़ा सिलेंडर धमाके से फट गया जिससे उसका पति भी गंभीर रूप से झुलस गया. बताया जा रहा है कि राजवीर करीब 80 फीसदी झुलस चुका है और वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शिव नगर कॉलोनी में एक मकान में आग लगी है वे सूचना के आधार पर मौके पर मुआयना करने पहुंचे और जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- कृषि विधेयक पर बोले तेलंगाना सांसद, विपक्षी दल अपना रहे दोहरा मापदंड
आरोपी पत्नी हुई फरार
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल घटना के बाद से आरोपी पत्नी फरार है. पुलिस के अनुसार राजवीर की पत्नी आज ही घर में आई थी और उनका विवाद इन दिनों कोर्ट में चल रहा था.