यमुना नगरः बुबका गांव में किसान के डेरे में घुस कर और कमरे का दरवाजा तोड़कर घास काटने की मशीन से मोटर चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद दोनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया.
थाना रादौर प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि बुबका गांव निवासी शमशेर सिंह के डेरे में 15 और 16 जनवरी की रात को चोरों ने मशीन से मोटर चुरा ली थी पुलिस ने गांव के विक्रम उर्फ विक्की औक रिंकू के पास से मोटर बरामद की. गांव में कई जगह चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं अन्य मामलों में भी उनसे पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः HSSC की पुलिस भर्ती के आवेदन में ये एफिडेविट देना हुआ अनिवार्य
क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और रात को पड़ने वाले घने कोहरे के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिसको लेकर पुलिस ने पंचायतों से गांव में रात के समय ठीकरी पहरा लगाने की अपील की है. गुरदेव सिंह ने बताया कि ठीकरी पहरे को लेकर सरपंचों से बात की जा रही है, वहीं वार्ड के पार्षदों से बैठक की जाएगी और क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाएगी.