ETV Bharat / state

बाइक सवार युवकों ने की महिला से पर्स छीनने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात - यमुनानगर में स्नैचिंग की वारदात

यमुनानगर में बाइक सवार दो युवकों ने महिला से पर्स छीनने (purse snatch from woman In Yamunanagar) की कोशिश की. महिला ने स्नेचरों का डटकर सामना किया. महिला ने हाथ से पर्स नहीं छोड़ा. आरोपी काफी दूर तक महिला को घसीटते हुए ले गए.

purse snatch from woman In Yamunanagar
purse snatch from woman In Yamunanagar
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 9:12 PM IST

यमुनानगरः शहर में स्नैचिंग की वारदातें बढ़ रही हैं. स्नैचर (Snatching in Yamunanagar) महिलाओं से पर्स, मोबाइल और गले व कान से सोने के आभूषण स्नैच कर फरार हो जाते हैं. लेकिन कईं महिलाएं इन स्नैचरों का मुकाबल करती हैं और स्नैचरों को खाली हाथ जान बचा कर भागना पड़ता है. ऐसे ही एक बहादुर महिला ने बाइक पर आए दो स्नैचरों को भागने पर मज़बूर कर दिया. महिला जब पंचायती गुरुद्वारे के पास से अपनी बच्ची के साथ गुजर रही थी तभी पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने पर्स पर झपटा मार कर भागने की कोशिश की, लेकिन महिला ने पर्स नहीं छोड़ा.

काफी दूर तक महिला मोटरसाइकिल के साथ भागी, लेकिन पर्स की एक साइड का किनारा टूट गया. किनारे टूटते ही महिला नीचे गिर गई, लेकिन फिर भी उसने पर्स नहीं छोड़ा. बाइक सवार उसे काफी दूर तक घीसटते हुए ले गए. आखिरकार उन्हें हार माननी पड़ी और पर्स (purse snatch from woman In Yamunanagar) छोड़ कर भागना पड़ा. आसपास के लोगों ने आकर महिला को उठाया और इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया. सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और आसपास के कैमरों से सीसीटीवी फुटेज निकाली.

बाइक सवार युवकों ने की महिला से पर्स छीनने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है ताकि उनको पकड़ा जा सके. स्नैचरों ने मोटरसाइकिल की पिछली नंबर प्लेट का ढक रखा था ताकि कोई नंबर नोट न कर सके. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और देखना होगा की कब तक पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आऐंगे.अगर हर महिला ऐसे ही बहादुरी दिखाए तो स्नैचरों को खौफ शहर से खत्म हो जाएगा.

यमुनानगरः शहर में स्नैचिंग की वारदातें बढ़ रही हैं. स्नैचर (Snatching in Yamunanagar) महिलाओं से पर्स, मोबाइल और गले व कान से सोने के आभूषण स्नैच कर फरार हो जाते हैं. लेकिन कईं महिलाएं इन स्नैचरों का मुकाबल करती हैं और स्नैचरों को खाली हाथ जान बचा कर भागना पड़ता है. ऐसे ही एक बहादुर महिला ने बाइक पर आए दो स्नैचरों को भागने पर मज़बूर कर दिया. महिला जब पंचायती गुरुद्वारे के पास से अपनी बच्ची के साथ गुजर रही थी तभी पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने पर्स पर झपटा मार कर भागने की कोशिश की, लेकिन महिला ने पर्स नहीं छोड़ा.

काफी दूर तक महिला मोटरसाइकिल के साथ भागी, लेकिन पर्स की एक साइड का किनारा टूट गया. किनारे टूटते ही महिला नीचे गिर गई, लेकिन फिर भी उसने पर्स नहीं छोड़ा. बाइक सवार उसे काफी दूर तक घीसटते हुए ले गए. आखिरकार उन्हें हार माननी पड़ी और पर्स (purse snatch from woman In Yamunanagar) छोड़ कर भागना पड़ा. आसपास के लोगों ने आकर महिला को उठाया और इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया. सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और आसपास के कैमरों से सीसीटीवी फुटेज निकाली.

बाइक सवार युवकों ने की महिला से पर्स छीनने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है ताकि उनको पकड़ा जा सके. स्नैचरों ने मोटरसाइकिल की पिछली नंबर प्लेट का ढक रखा था ताकि कोई नंबर नोट न कर सके. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और देखना होगा की कब तक पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आऐंगे.अगर हर महिला ऐसे ही बहादुरी दिखाए तो स्नैचरों को खौफ शहर से खत्म हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.