ETV Bharat / state

यमुनानगर पुलिस के हाथ लगे दो ATM चोर, सीसीटीवी में एटीएम तोड़ते दिखे थे - यमुनानगर एटीएम चोरी

यमुनानगर में सीआईए-2 की टीम ने एटीएम तोड़ कर पैसे चोरी करने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एटीएम चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

two atm thief arrest yamunanagar
यमुनानगर पुलिस के हाथ लगे दो ATM चोर, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
author img

By

Published : May 11, 2021, 3:03 PM IST

Updated : May 11, 2021, 3:47 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. वही इन पर लगाम कसने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा की टीमों को दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए दो की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 29 अप्रैल को रादौर रोड स्थित रणजीत कॉलोनी में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर पैसा निकालने का प्रयास किया था.

इस दौरान दोनों आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए थे, लेकिन वो मशीन को नुकसान जरूर पहुंचा गए थे और ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस केस की जांच की जिम्मेदारी सीआईए दो की टीम को सौंपी गई थी. टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यमुनानगर पुलिस के हाथ लगे दो ATM चोर

ये भी पढ़िए: टोहाना में पुरानी रंजिश के चलते भतीजे पर लगा ताऊ की हत्या का आरोप

सीआईए दो के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक वारदात की फिराक में विश्वकर्मा चौक पर घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम का गठन कर मौके से दोनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने एटीएम ब्रेक करने की वारदात का खुलासा किया. वहीं दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत लिया गया है.

ये भी पढ़िए: कैथल के स्पा सेंटर में मारा छापा, 2 लड़के और 4 लड़कियां गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान कैंप के वीणा नगर निवासी कुलदीप और राजन के रूप में हुई है. आरोपी राजन पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. फिलहाल पुलिस को इन आरोपियों से और भी कई वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है.

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. वही इन पर लगाम कसने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा की टीमों को दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए दो की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 29 अप्रैल को रादौर रोड स्थित रणजीत कॉलोनी में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर पैसा निकालने का प्रयास किया था.

इस दौरान दोनों आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए थे, लेकिन वो मशीन को नुकसान जरूर पहुंचा गए थे और ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस केस की जांच की जिम्मेदारी सीआईए दो की टीम को सौंपी गई थी. टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यमुनानगर पुलिस के हाथ लगे दो ATM चोर

ये भी पढ़िए: टोहाना में पुरानी रंजिश के चलते भतीजे पर लगा ताऊ की हत्या का आरोप

सीआईए दो के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक वारदात की फिराक में विश्वकर्मा चौक पर घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम का गठन कर मौके से दोनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने एटीएम ब्रेक करने की वारदात का खुलासा किया. वहीं दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत लिया गया है.

ये भी पढ़िए: कैथल के स्पा सेंटर में मारा छापा, 2 लड़के और 4 लड़कियां गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान कैंप के वीणा नगर निवासी कुलदीप और राजन के रूप में हुई है. आरोपी राजन पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. फिलहाल पुलिस को इन आरोपियों से और भी कई वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है.

Last Updated : May 11, 2021, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.