ETV Bharat / state

ट्रक से तेल चोरी के आरोप में दो युवकों को ट्रक से बांधकर पीटा, गले में चप्पल जूतों की माला पहनाकर निकाला जुलूस - यमुनानगर में तेल चोर गिरफ्तार

यमुनानगर में दो युवकों की पिटाई (youth thrashed in yamunanagar) का मामला सामने आया है. दोनों युवक ट्रक चालक बताए जा रहे हैं. दोनों पर ट्रक का डीजल और बैटरी चोरी करने का आरोप है. इस वजह से दोनों को ट्रक से बांधकर पीटा गया.

youth thrashed in yamunanagar
यमुनानगर में युवकों की पिटाई
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:29 PM IST

ट्रक से तेल चोरी के आरोप में दो युवकों को ट्रक से बांधकर पीटा, गले में चप्पल जूतों की माला पहनाकर निकाला जुलूस

यमुनानगर: शनिवार को ट्रक मालिकों ने यमुनानगर में तेल चोरों की जमकर पिटाई की. तेल चोरी (oil thief arrested in yamunanagar) के आरोप में ट्रक मालिकों ने पहले तो दो युवकों को ट्रक से बांधकर डंडों से पीटा और फिर गले में जूतों की माला पहनाकर उन्हें गली-गली घुमाया गया. खबर है कि ट्रक मालिकों ने देर शाम उन्हीं के ट्रक चलाने वाले चालकों को तेल चोरी करते वक्त पकड़ लिया.

जिसके बाद ट्रक मालिकों ने दोनों युवकों को ट्रक के साथ रस्सियों से बांध दिया. जिसके बाद दोनों ट्रक चालकों की डंडे से बेरहमी से पिटाई (youth thrashed in yamunanagar) की. इसके बाद मौके पर ढोल मंगवाया गया और दोनों ट्रक चालक को गले में चप्पल जूतों की माला पहनाकर गली गली घुमाया. आगे आगे ढोल बज रहा था, तो पीछे पीछे लोगों की भीड़ नारे लगा रही थी कि गली गली में शोर है. काला भाई चोर है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में नशा मुक्ति केंद्र संचालक की धारदार हथियार से हत्या, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ये सिलसिला कई घंटों तक देखने को मिला, लेकिन हैरानी इस बात की इस बात की जानकारी पुलिस के कानों तक नहीं पहुंची. हांलाकि ट्रक मालिक कैमरे के सामने तो नहीं आए, लेकिन उन्होंने कहा कि ट्रकों से डीजल चोरी और बैटरी चोरी की वारदात यमुनानगर में आम हो गई थी. पुलिस के पास जाने पर भी कुछ रिसपांस नहीं मिलता था. उनके मुताबिक चोरों ने माना कि उन्होंने डीजल चोरी किया और बैटरी भी. हांलाकि इन चोरों की पिटाई और उन्हें गली गली घुमाते हुए का वीडियो बनाया गया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्रक से तेल चोरी के आरोप में दो युवकों को ट्रक से बांधकर पीटा, गले में चप्पल जूतों की माला पहनाकर निकाला जुलूस

यमुनानगर: शनिवार को ट्रक मालिकों ने यमुनानगर में तेल चोरों की जमकर पिटाई की. तेल चोरी (oil thief arrested in yamunanagar) के आरोप में ट्रक मालिकों ने पहले तो दो युवकों को ट्रक से बांधकर डंडों से पीटा और फिर गले में जूतों की माला पहनाकर उन्हें गली-गली घुमाया गया. खबर है कि ट्रक मालिकों ने देर शाम उन्हीं के ट्रक चलाने वाले चालकों को तेल चोरी करते वक्त पकड़ लिया.

जिसके बाद ट्रक मालिकों ने दोनों युवकों को ट्रक के साथ रस्सियों से बांध दिया. जिसके बाद दोनों ट्रक चालकों की डंडे से बेरहमी से पिटाई (youth thrashed in yamunanagar) की. इसके बाद मौके पर ढोल मंगवाया गया और दोनों ट्रक चालक को गले में चप्पल जूतों की माला पहनाकर गली गली घुमाया. आगे आगे ढोल बज रहा था, तो पीछे पीछे लोगों की भीड़ नारे लगा रही थी कि गली गली में शोर है. काला भाई चोर है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में नशा मुक्ति केंद्र संचालक की धारदार हथियार से हत्या, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ये सिलसिला कई घंटों तक देखने को मिला, लेकिन हैरानी इस बात की इस बात की जानकारी पुलिस के कानों तक नहीं पहुंची. हांलाकि ट्रक मालिक कैमरे के सामने तो नहीं आए, लेकिन उन्होंने कहा कि ट्रकों से डीजल चोरी और बैटरी चोरी की वारदात यमुनानगर में आम हो गई थी. पुलिस के पास जाने पर भी कुछ रिसपांस नहीं मिलता था. उनके मुताबिक चोरों ने माना कि उन्होंने डीजल चोरी किया और बैटरी भी. हांलाकि इन चोरों की पिटाई और उन्हें गली गली घुमाते हुए का वीडियो बनाया गया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.