रादौर: जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर रादौर में पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज व पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा के के बीच एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिली. यहाँ दोनों नेताओ द्वारा पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रमों को अलग अलग जगह रखा गया था.
कार्यक्रमों में भाजपा नेताओं के नेतृत्व में कार्यर्कताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सोच थी की सरकार की योजना तब तक कामयाब नहीं हो सकती जब तक उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचता.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्टार गांव: जींद के हैबतपुर गांव ने कैसे पाए थे 6 स्टार, देखिए ये रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि पंडित जी ने इस एकात्म मानववाद की प्रेरणा पार्टी को दी थी. वही पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने कहा की पंडित जी ने किताब लिखी उसी आधार पर चलते हुए आज भाजपा देश में एक समान विकास कार्य करवा रही है.
खैर आज फिर इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के बीच दिखी गुटबाजी से कहीं न कहीं पार्टी वर्करों में भी असमंसज की स्थिति रही, ऐसे में कुछ पार्टी वर्करों ने दोनों नेताओं की नराजगी से बचने के लिए दोनों ही कार्यक्रमों में शिरकत नहीं करने में भलाई समझी.