यमुनानगर: जिले में एंटी व्हीकल थैफ्ट सेल ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने एक घर की चोरी ओर एक एक्टिवा चोरी की वारदात को कबूला है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एंटी व्हीकल थैफ्ट सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि चोरी की एक्टिवा पर सवार होकर दो चोर यूपी जाएंगे. गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने कलानौर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद दो व्यक्ति एक्टिवा पर आते हुए दिखाई दिए टीम ने उससे रोक कर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की एक्टिवा बरामद हुई. पूछताछ में जिसकी पहचान लापरा निवासी मुस्तक़ीन ओर आशिफ के नाम से हुई है
प्रहलाद पुरी निवासी विजय की दुकान आईटीआई पर है. 3 दिसम्बर को वह अपने एक्टिवा पर दुकान पर चला गया. पीछे से दोनों आरोपियों ने उसकी एक्टिवा चोरी कर ली वही टीम ने सरसावा निवासी नौशाद को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी ने घर की चोरी को अंजाम दिया.
बिलासपुर के रामगढ़ माजरा निवासी नरेश के घर 6 अक्टूबर को आरोपी ने चोरी की. जहां से उसने 10 हजार नकदी ओर दो मोबाइल चोरी किये दोनों मामले संबंधित थानों में दर्ज है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.