यमुनानगर: शहर की रघुनाथपुरी कॉलोनी में चोरों ने घर के ताले तोड़ 2 लाख 25 हजार की नकदी समेत साढ़े नौ लाख के गहने चोरी कर लिए. चोरी के समय परिवार रिश्तेदारी में गुरुग्राम गया हुआ था.
जब परिवार लौटा तो घर के ताले और अलमारी का लॉकर टूटा मिला. साथ ही अंदर से नकदी और गहने गायब मिले. सूचना मिलने पर शहर पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके का मुआयना कर जांच की. पुलिस ने मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रघुनाथपुरी निवासी भोलानाथ तिवारी ने शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो छछरौली में प्राइवेट जॉब करते हैं. शनिवार को करीब 11 बजे वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में गुरुग्राम गए थे. सुबह करीब नौ बजे जब वो घर पहुंचे तो देखा कि मकान की लोबी का दरवाजा खुला है. लोबी का ताला और चौखट टूटी हुई थी. अंदर जाकर देखा तो बेडरूम का ताला भी टूटा हुआ था.
ये भी पढ़िए: नौ दौर की हो चुकी बातचीत, सरकार से अपील जल्द करें किसानों का समाधान- दीपेंद्र
भोलानाथ तिवारी ने बताया कि अंदर रखी अलमारी खुली पड़ी थी और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. जब सामान जांचा तो पाया कि अलमारी से करीब साढ़े 9 लाख के गहने और 2 लाख 25 हजार कैश गायब है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच अधिकारी का कहना है कि अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. चोरों का जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.