ETV Bharat / state

खली ने किया हैदराबाद एनकाउंटर का विरोध, कहा- किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं - Hyderabad encounter

खली ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए हैं, लेकिन उसमें इंप्लीमेंट कुछ भी नहीं हो रहा है. खली ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में एक हफ्ते में सजा मिलनी चाहिए.

the great khali reaction on Hyderabad encounter
इंटरनेशनल रेसलर दा ग्रेट खली
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 4:45 PM IST

यमुनानगर: हैदराबाद में बलात्कार और हत्या के आरोपियों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर के मामले पर इंटरनेशनल रेसलर दा ग्रेट खली का बयान समाने आया है. खली के कहा कि मैं एनकाउंटर का विरोध करता हूं, कानून हाथ में लेने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिले लेकिन सब कुछ कानून के दायरे में हो.

कानून के दायरे में सजा मिले- खली
उन्होंने कहा कि ऐसा कानून बनाया जाए कि आरोप साबित होते दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. अमेरिका, सऊदी अरब जैसे कानून बनाया जाए, ऐसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जाए न कि मरहम लगाया जाए. खली ने कहा कि हैदराबाद की घटना काफी शर्मनाक थी, उनको सजा मिलनी चाहिए थी, लेकिन जो सजा दी है उसका तरीका गलत है.

खली ने किया हैदराबाद एनकाउंटर का विरोध, देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि मैं इसका सपोर्ट नहीं करता. सजा दो, लेकिन कानून के अनुसार. इसकी आड़ में निर्दोश मारे जाएंगे. जिस वक्त पंजाब में उग्रवाद था, तब उग्रवादी कम मारे गए और निर्दोश लोग ज्यादा मारे गए. इसमें भी ऐसा ही होगा, लगाम नहीं लगेगी.

बलात्कारियों को एक हफ्ते में सजा मिले- खली
खली ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए हैं, लेकिन उसमें इंप्लीमेंट कुछ भी नहीं हो रहा है. खली ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में एक हफ्ते में सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम असली बीमारी की जड़ तक नहीं जा रहे, उसका इलाज नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बीमारी को खत्म करना है तो उसका इलाज करो मरहम न लगाएं. उसे छुपाने के लिए पट्टी ने बांधे. खली ने कहा कि अपराध साबित होते ही अरोपी को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत का सिस्टम ही खराब है.

ये भी पढ़ें- करनाल में 'भ्रष्टाचार' की सड़क! 2 दिन पहले बनी सड़क टूटी, ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

यमुनानगर: हैदराबाद में बलात्कार और हत्या के आरोपियों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर के मामले पर इंटरनेशनल रेसलर दा ग्रेट खली का बयान समाने आया है. खली के कहा कि मैं एनकाउंटर का विरोध करता हूं, कानून हाथ में लेने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिले लेकिन सब कुछ कानून के दायरे में हो.

कानून के दायरे में सजा मिले- खली
उन्होंने कहा कि ऐसा कानून बनाया जाए कि आरोप साबित होते दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. अमेरिका, सऊदी अरब जैसे कानून बनाया जाए, ऐसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जाए न कि मरहम लगाया जाए. खली ने कहा कि हैदराबाद की घटना काफी शर्मनाक थी, उनको सजा मिलनी चाहिए थी, लेकिन जो सजा दी है उसका तरीका गलत है.

खली ने किया हैदराबाद एनकाउंटर का विरोध, देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि मैं इसका सपोर्ट नहीं करता. सजा दो, लेकिन कानून के अनुसार. इसकी आड़ में निर्दोश मारे जाएंगे. जिस वक्त पंजाब में उग्रवाद था, तब उग्रवादी कम मारे गए और निर्दोश लोग ज्यादा मारे गए. इसमें भी ऐसा ही होगा, लगाम नहीं लगेगी.

बलात्कारियों को एक हफ्ते में सजा मिले- खली
खली ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए हैं, लेकिन उसमें इंप्लीमेंट कुछ भी नहीं हो रहा है. खली ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में एक हफ्ते में सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम असली बीमारी की जड़ तक नहीं जा रहे, उसका इलाज नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बीमारी को खत्म करना है तो उसका इलाज करो मरहम न लगाएं. उसे छुपाने के लिए पट्टी ने बांधे. खली ने कहा कि अपराध साबित होते ही अरोपी को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत का सिस्टम ही खराब है.

ये भी पढ़ें- करनाल में 'भ्रष्टाचार' की सड़क! 2 दिन पहले बनी सड़क टूटी, ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

Intro:एंकर हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और उसके बाद जिंदा जलाने के दोषियों को जहाँ पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया ।अब उन्नाव पीड़िता के लिए भी लोग ऐसी सजा की मांग कर रहे है ।वही इंटरनेशनल रेसलर ग्रेट खली का कहना है कि एनकाउंटर का विरोध करता हूं कानून हाथ मे लेने का किसी को कोई अधिकार नही है ऐसे दोषियों को सजा मिले लेकिन सब कुछ कानून के दायरे में हो ।ऐसा कानून बनाया जाए आरोप साबित होते ही एक सप्ताह में डेथ पेनल्टी कड़ी से कड़ी सजा मिले।फ़ास्ट ट्रैक में भी एक हफ्ते में सजा मिले।अमेरिका सऊदी अरेबिया जैसे कानून बनाये जाए ,ऐसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जाए न कि मलहम लगाया जाए।लेकिन इसके लिए एक्ट बनाकर एक कड़ा कानून बनना चाहिए।
Body:वीओ यमुनानगर में मीडिया से मुखातिब हुए इंटरनेशनल ग्रेट रेसलर दा खली ने हैदराबाद एनकाउंटर पर कहा कि जो उन लोगों ने दुष्कर्म किया बहुत ही शर्मनाक और घटिया हरकत है उनको सजा मिलनी चाहिए। लेकिन जो सजा देने का तरीका है मेरे हिसाब से वह गलत है सजा देने का तरीका वह नहीं है ।लाखों लोग और भी जो बलात्कारी हैं घूम रहे हैं जेलों में है उनको क्यों नहीं। मुझे लगता है कि नाकामी छुपाने के लिए यह काम पुलिस ने किया है ।मैं इसकी सपोर्ट नहीं करता। सजा दो लेकिन कानून के अनुसार ।अगर वह पुलिस वाले अपने हाथ में कानून ले सकते हैं फिर तो सब यह बोलो कि सब लो ।आप फिर तो कोई चोरी करे तो बोलो कि पब्लिक जाओ उसका हाथ काट लो ।कोई ऐसी घटना करता है तो बोलो उसको मार दो ।ऐसी क्या पावर है जो सिर्फ पुलिस को ही है नाकामी छुपाने के लिए उनको गोली मार दो मैं इसका विरोध करता हूं। उनको सजा मिलनी चाहिए लेकिन कानून के दायरे में। कानून में ऐसा एक एक्ट होना चाहिए कि 1 हफ्ते के अंदर अंदर उनको सजा मिले ।जैसे बोलते हैं ना कि इससे दहशत फैलेगी।कि इससे अपराध फैलेगा। बोलेंगे उन्होंने अपराध किया तो हम भी करे। हमने अपराध को रोकना है कानून अपराध रोकने के लिए ही तो है।

वीओ यह तो केवल बहाना है कि वहां लेकर जाएंगे और गोली मार देंगे ।फिर तो सारा चैप्टर ही बंद कर दो फास्ट ट्रैक कोर्ट में 1 हफ्ते के अंदर उनको कानून के दायरे में सजा मिलनी चाहिए ।उनको फांसी दो उनकी गर्दन काटो जो भी करना है वह करो लेकिन इसके लिए कानून होना चाहिए। वही जब पूछा गया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए हैं क्या उससे बेहतर कुछ और होना चाहिए ।इस पर खली ने कहा कि बेकार है पता नहीं कौन सा कानून है हमें यही समझ नहीं आती बोलते हैं कि एक्ट बना दिया फास्ट ट्रैक कोर्ट बना दी लेकिन उसमें इंप्लीमेंट कुछ भी नहीं ।हिंदुस्तान में तभी तो बोल रहे हैं निकम्मे लोग नाकामी है क्या बोले हिंदुस्तान का सिस्टम ही बेकार है ।हम कोई चीज अगर किसी को कोई बीमारी है उसके ऊपर अगर आप मलहम लगाई जा रहे हैं ।हम असली बीमारी की जड़ तक नहीं जा रहे। उसका इलाज ट्रीटमेंट नहीं कर रहे ।अगर आपने बीमारी को खत्म करना है बीमारी का ट्रीटमेंट करो ऊपर ऊपर से मलहम मत लगाओ ।उस को छुपाने के लिए पट्टी मत बांधो। कि अंदर कुछ नहीं है, अंदर से उस बिमारी को खत्म करो। मेरे हिसाब से ऐसा होना चाहिए साउथ अरेबिया में एक अमेरिका में है ऐसा कानून है ऐसा ही यहाँ होना चाहिए। साथ ही साथ ही अगर अपराध साबित हो साथ ही साथ उसको सजा दो। 1 हफ्ते के अंदर होना चाहिए जैसे अपराध साबित हो साथ ही साथ उसको सजा मिलनी चाहिए।



बाइट इंटरनेशनल रेसलर दा ग्रेट खली

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.