ETV Bharat / state

यमुनानगर: खली ने लिया राहगीरी कार्यक्रम में भाग, नशे से दूर रहने का दिया संदेश - यमुनानगर में राहगीरी कार्यक्रम

विश्व प्रसिद्ध ग्रेट रेसलर ग्रेट खली ने राहगीरी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान खली ने लोगों ने नशे से दूर रहने का संदेश दिया.

khali participated in rahgeeri program
खली ने लिया राहगीरी कार्यक्रम में भाग
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 5:35 PM IST

यमुनानगर: जिले में आज राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट रेसलर दा ग्रेट खली ने शिरकत की. ग्रेट खली ने आते ही मंच पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुश उप किए.

खली को देखेने के लिए लोगों में दिखी बेताबी

खली को देखने के लिए हर कोई बेताब था. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक खली के साथ सेल्फी लेते नजर आए. वहीं राहगीरी कार्यक्रम में महिलाओं के लिए आयोजित पिंक मैराथन भी आकर्षण का केंद्र बनी रही.

खली ने लिया राहगीरी कार्यक्रम में भाग, देखें वीडियो

खली ने नशे से दूर रहने का दिया संदेश

खली ने युवाओं को नशे से दूर और खेलों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. साथ ही खली ने कहा कि राहगीरी का कार्यक्रम बेहद सराहनीय है ये पूरे हिंदुस्तान में होना चाहिए. खली ने गीता जयंती समारोह की भी जमकर सराहना की और कहा हिंदुस्तान की हमारी संस्कृति की पहचान है अलौकिक ग्रन्थ गीता हमारा फर्ज बनता है गीता जयंती मनानी चाहिए.

विश्व मे अपनी रेसलिंग के दम पर ख्याति पा चुके रेसलर दा ग्रेट खली जब राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे तो राहगीरी में भाग ले रहे हर किसी का जोश दुगना हो गया. जहां बच्चो ने प्रस्तुतियां दी तो महिलाओं ने भी पिंक मैराथन में दौड़ लगाई.

कार्यक्रम के अंत मे राहगीरी में भाग लेने वालों को सम्मानित किया गया. राहगीरी कार्यक्रम के बारे मीडिया से बात करते हुए ग्रेट खली ने कहा कि बहुत सिंपल है आप नशा न करो और खेलो में भाग लो.

ये भी पढ़ें- करनाल में 'भ्रष्टाचार' की सड़क! 2 दिन पहले बनी सड़क टूटी, ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

यमुनानगर: जिले में आज राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट रेसलर दा ग्रेट खली ने शिरकत की. ग्रेट खली ने आते ही मंच पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुश उप किए.

खली को देखेने के लिए लोगों में दिखी बेताबी

खली को देखने के लिए हर कोई बेताब था. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक खली के साथ सेल्फी लेते नजर आए. वहीं राहगीरी कार्यक्रम में महिलाओं के लिए आयोजित पिंक मैराथन भी आकर्षण का केंद्र बनी रही.

खली ने लिया राहगीरी कार्यक्रम में भाग, देखें वीडियो

खली ने नशे से दूर रहने का दिया संदेश

खली ने युवाओं को नशे से दूर और खेलों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. साथ ही खली ने कहा कि राहगीरी का कार्यक्रम बेहद सराहनीय है ये पूरे हिंदुस्तान में होना चाहिए. खली ने गीता जयंती समारोह की भी जमकर सराहना की और कहा हिंदुस्तान की हमारी संस्कृति की पहचान है अलौकिक ग्रन्थ गीता हमारा फर्ज बनता है गीता जयंती मनानी चाहिए.

विश्व मे अपनी रेसलिंग के दम पर ख्याति पा चुके रेसलर दा ग्रेट खली जब राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे तो राहगीरी में भाग ले रहे हर किसी का जोश दुगना हो गया. जहां बच्चो ने प्रस्तुतियां दी तो महिलाओं ने भी पिंक मैराथन में दौड़ लगाई.

कार्यक्रम के अंत मे राहगीरी में भाग लेने वालों को सम्मानित किया गया. राहगीरी कार्यक्रम के बारे मीडिया से बात करते हुए ग्रेट खली ने कहा कि बहुत सिंपल है आप नशा न करो और खेलो में भाग लो.

ये भी पढ़ें- करनाल में 'भ्रष्टाचार' की सड़क! 2 दिन पहले बनी सड़क टूटी, ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

Intro:एंकर यमुनानगर में आज राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट रेसलर दा ग्रेट खली ने शिरकत की।वही ग्रेट खली ने आते ही मंच पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुश उप किए।वही खली को देखने के लिए हर कोई बेताब था बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक खली के साथ सेल्फी लेते नजर आए।वही राहगीरी कार्यक्रम में महिलाओं के लिए आयोजित पिंक मैराथन भी आकर्षण का केंद्र बनी रही।खली ने युवाओं को नशे से दूर और खेलो के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।साथ ही खली ने कहा कि राहगीरी का कार्यक्रम बेहद सराहनीय है ये पूरे हिंदुस्तान में होना चाहिए।वही गीता जयंती समारोह की भी जमकर सराहना की और कहा हिंदुस्तान की हमारी संस्कृति की पहचान है अलौकिक ग्रन्थ गीता हमारा फ़र्ज़ बनता है गीता जयंती मनानी चाहिए।Body:वीओ विश्व मे अपनी रेसलिंग के दम पर ख्याति पा चुके रेसलर दा ग्रेट खली जब राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे तो राहगीरी में भाग ले रहे हर किसी का जोश दुगना हो गया।जहां बच्चो ने प्रस्तुतियां दी तो महिलाओं ने भी पिंक मैराथन में दौड़ लगाई।वही कार्यक्रम के अंत मे राहगीरी में भाग लेने वालों को सम्मानित किया गया।राहगीरी कार्यक्रम के बारे मीडिया से बात करते हुए ग्रेट खली ने कहा कि बहुत सिंपल है आप नशा न करो और खेलो में भाग लो । स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने खेलो में भाग लेने से बीमारी वैसे ही खत्म जाती है ।अगर हिंदुस्तान में मेडल आता तो हरियाणा के आटे है । हरियाणा सरकार की खेलों के प्रति बहुत ही अच्छी कौन सी है ।खेलों के प्रति पूरे प्रशासन को लगाया है आप जनता को उठाइए। हमारे देश में कितने प्रकार की बीमारियां बढ़ती जा रही है शुगर बढ़ गई लोग डिप्रेशन में जाते जा रहे हैं। यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है राहगीरी का जो खट्टर साहब ने चलाया है ।सारे शहर के लोगों को इकट्ठा करके उनको उठा कर कोई ना कोई एक्टिविटी कीजिए ।ताकि मानसिक तनाव से डिप्रेशन से बचे रहें और एक्टिविटी करते रहे।


बाइट दा ग्रेट खली रेसलर Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.