यमुनानगर: जिला यमुनानगर के जठलाना थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने अपने जीजा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
जगाधरी निवासी 30 वर्षीय महिला ने जठलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके पास 2 बच्चे हैं. पति के साथ हो तलाक का केस चल रहा है और 8 अप्रैल को है. जठलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने बहन के घर गई थी, क्योंकि बहन का ऑपरेशन हुआ था रात को जब वह घर में सोई हुई थी तब करीब 11:00 बजे जीजा उसके पास आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पलवल: घर में अकेले पाकर आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. आपको बता दें कि जिले में एक ही दिन में दुष्कर्म का यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है. इसके अलावा साढ़ोरा थाना में भी एक युवती ने अपने रिश्तेदार पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: जींद में 14 साल की किशोरी ने कुश्ती कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप