यमुनानगर: प्रदेशभर में इन दिनों परिवार पहचान पत्र यानि फैमिली आईडी के लिए आय का सर्वे किया जा रहा है. वहीं हरियाणा में प्राइमरी टीचर्स को भी इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन अब हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन इसके विरोध में उतर आया है.
उनका कहना है कि शिक्षकों का काम पढ़ाना है ना की गैर शैक्षिक कार्य करना. इसी के चलते यमुनानगर के छछरौली और प्रताप नगर में हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया.
शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त के नाम छछरौली में पंचायत सेक्रेटरी और प्रताप नगर में बीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन परिवार पहचान पत्र की आय के सर्वे में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का विरोध करता है.
ये भी पढ़ें- टिकरी बॉर्डर पर किसान कर रहे पक्का निर्माण, प्रशासन ने किसानों के साथ की बैठक
अभी कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद स्कूल खुले हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान के चलते शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में उलझाया जा रहा है जबकि आरटीई की धारा 24 और 27 के तहत किसी भी मौलिक शिक्षक से चुनाव मतगणना और प्राकृतिक आपदा को छोड़कर किसी भी प्रकार का गैर शैक्षिक कार्य नहीं दिया जा सकता.
इस दौरान हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला प्रधान अमित ढिल्लो के नेतृत्व में शिक्षकों ने गैर शैक्षिक कामों का पुरजोर विरोध किया.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को चुरा ले गया चोर, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें