यमुनानगर: नए साल पर भारतीय किसान संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने गन्ने की रेट में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. गन्ना किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले हरियाणा सरकार का पुतला फूंका.
गन्ना किसानों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
दरअसल किसान पिछले दो महीने से सरकार से मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार दूसरा कार्यकाल मिलने के बाद अहंकार से भर गई है. भारतीय किसान संघ के जिला प्रधान रामबीर सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में भारतीय किसान संघ ने कई शुगर मिलों पर प्रदर्शन किया, जिसमें यमुनानगर भी शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी इस मांग को लेकर गंभीर नहीं दिख रही थी.
ये भी जाने- पंचकूलाः नए साल के जश्न के दौरान पुलिस रही मुस्तैद, ड्रिंक एंड ड्राइव के 22 चालान काटे
ये हैं किसानों की मांगें
पिछले 5 सालों में इस सरकार ने सबसे कम गन्ने रेट देने का रिकॉर्ड कायम किया है. किसानों की लागत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लेबर से लेकर डीजल तक के रेट बढ़ चुके है. इसके अलावा किसानों के अन्य खर्चे भी बढ़ गए है. उन्होंने कहा कि सरकार विधायक या सरकारी कर्मचारी के भत्ते तुरंत बढ़ा देती है लेकिन जब किसान की बारी आती है तो कहीं ना कहीं सरकार मौन धारण कर लेती है.
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
संघ ने सराकर को चेतावनी देते हुए ये कहा है कि सरकार अगर अब भी नहीं जागी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा और ये आंदोलन उग्र रूप धारण करता है तो उसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी.