यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में बीते गुरूवार को मधु कॉलोनी में गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया (Firing accused arrested in Yamunanagar) है. आरोपी ने इस घटना को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसका अपने दोस्त से फोन पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद देर रात वो अपने दोस्त की कॉलोनी में पहुंचकर हवा में फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की मानें तो वारदात के पीछे की असली वजह स्कूल की ही किसी छात्रा के साथ लव ट्रायंगल बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक इस मामले की कंप्लेन देवेंद्र उर्फ अन्नी और उसके पिता अरविंद्र सिंह ने दी है. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फायरिंग से पहले देवेंद्र के मोबाइल पर गगन भुल्लर नाम के एक छात्र का फोन आया था. उसने देवेंद्र को धमकाते हुए कहा कि तुम अच्छा नहीं कर रहे हो वह घर आकर गोली मार देगा. इस दौरान दोनो की बहस हुई. उसके बाद उसने उस इलाके में पहुंचकर फायरिंग (firing at friend house in Yamunanagar) की. गोलियों की आवाज सुनते ही कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए.
सूचना मिलते ही मौके पर सीआईए की दोनों टीमें और डीएसपी मौके पर पहुंचे. इस दौरान एक पुलिस को एक सीसीटीवी मिला जिसमें बाइक पर सवार होकर दो युवक आते (CCTV YAMUNANAGR )हैं. एक युवक गली के कोने मे बाईक पर खड़ा हो जाता है. जबकि दूसरा युवक बाइक से उतर कर गली के अंदर जा कर फायरिंग करता है. उसके बाद दोनों फरार हो जाते हैं.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 36 घंटे में ही गोली चलाने वाले युवक गगन को गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक को अब रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. फिलहाल अभी यह पता करना बाकी है कि आरोपी ने ये हथियार कैसे और कहां से खरीदा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP