ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से हुई किसानों की फसल बर्बाद, विस स्पीकर ने दिया आश्वासन - किसानों की फसल बर्बाद

स्पीकर ने कहा कि इतना बड़ा नुकसान कभी नहीं देखा. किसानों का कहना है कि 2 रुपए किलो गेंहू हमें दे दो हमारे पास खाने को गेंहू नहीं बचा ऐसी स्तिथि पैदा हो गयी है.

ओलावृष्टि से हुई किसानों की फसल बर्बाद
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 5:28 AM IST

यमुनानगर: बेमौसमी बरसात और भारी ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने दर्जनभर गांवों का दौरा किया. विधानसभा स्पीकर ने खेतों में हालात का जायजा भी लिया.

इस दौरान विधानसभा स्पीकर ने कहा कि मैंने इस्माइल पुर, शेखू पुरा, बेगमपुर, देवधर, भूड़, खिजराबाद, तिमहो,मुजाफ़त कलां, बक्करवाला, बनियो वाला, शहजाद वाला, कोट, ताहरपुर कला लेदी शेरपुर, मकार्क पुर, इन सभी गांवों का दौरा किया है. इस पूरी बेल्ट के सभी गांव प्रभावित हुए है नुकसान और भी गांवो में हुआ है. गांव वालों से बातचीत भी की है.

विस स्पीकर ने दिया किसानों को आश्वासन

स्पीकर ने कहा कि इतना बड़ा नुकसान कभी नहीं देखा. किसानों का कहना है कि 2 रुपए किलो गेंहू हमें दे दो हमारे पास खाने को गेंहू नहीं बचा ऐसी स्तिथि पैदा हो गयी है. भी जो गेंहू की फसल दिख रही है उस बाल में दाना नहीं है. सरसों की फसल भी खराब हुई है. तूफान से पेड़ों के पते झड़ गए. सौ परसेंट नुकसान हुआ है.

स्पीकर ने कहा कि सीएम मनोहर लाल जी का रात को खुद फोन आया और कहा कि ओलावृष्टि से जहां-जहां नुकसान हुआ पता करो. मैंने पता किया कि लभग सभी गांवों में नुकसान हुआ है. डीसी को आदेश कर दिए हैं. जल्द ही सरकार हर सम्भव मदद करेगी. इसके अलावा हर टाइम हम किसान के साथ है.

यमुनानगर: बेमौसमी बरसात और भारी ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने दर्जनभर गांवों का दौरा किया. विधानसभा स्पीकर ने खेतों में हालात का जायजा भी लिया.

इस दौरान विधानसभा स्पीकर ने कहा कि मैंने इस्माइल पुर, शेखू पुरा, बेगमपुर, देवधर, भूड़, खिजराबाद, तिमहो,मुजाफ़त कलां, बक्करवाला, बनियो वाला, शहजाद वाला, कोट, ताहरपुर कला लेदी शेरपुर, मकार्क पुर, इन सभी गांवों का दौरा किया है. इस पूरी बेल्ट के सभी गांव प्रभावित हुए है नुकसान और भी गांवो में हुआ है. गांव वालों से बातचीत भी की है.

विस स्पीकर ने दिया किसानों को आश्वासन

स्पीकर ने कहा कि इतना बड़ा नुकसान कभी नहीं देखा. किसानों का कहना है कि 2 रुपए किलो गेंहू हमें दे दो हमारे पास खाने को गेंहू नहीं बचा ऐसी स्तिथि पैदा हो गयी है. भी जो गेंहू की फसल दिख रही है उस बाल में दाना नहीं है. सरसों की फसल भी खराब हुई है. तूफान से पेड़ों के पते झड़ गए. सौ परसेंट नुकसान हुआ है.

स्पीकर ने कहा कि सीएम मनोहर लाल जी का रात को खुद फोन आया और कहा कि ओलावृष्टि से जहां-जहां नुकसान हुआ पता करो. मैंने पता किया कि लभग सभी गांवों में नुकसान हुआ है. डीसी को आदेश कर दिए हैं. जल्द ही सरकार हर सम्भव मदद करेगी. इसके अलावा हर टाइम हम किसान के साथ है.

Download link 
https://we.tl/t-dpzril6nN9

6 files 

SPEAKER VISIT@DESTROYED CROP 06.wmv 
SPEAKER VISIT@DESTROYED CROP 04.wmv 
SPEAKER VISIT@DESTROYED CROP 03.wmv 
SPEAKER VISIT@DESTROYED CROP 01.wmv 
SPEAKER VISIT@DESTROYED CROP 05.wmv 
SPEAKER VISIT@DESTROYED CROP 02

SLUG.   SPEAKER VISIT@DESTROYED CROP
REPORTER.   RAJNI SONI
FEED.   WETRANSFER LINK




एंकर यमुनानगर  कल हुई बेमौसमी बरसात और भारी ओलावर्ष्टि से प्रभावित हुई सैंकड़ो एकड़ गेंहू की फसल।ओलावृष्टि से प्रभावित कई गांवो का हरियाणा विधानसभा स्पीकर कवँरपाल गुर्जर ने किया दौरा।दर्जनभर गांवो में दौरा कर पीड़ित किसानों से बातचीत की ओर खराब फसल का लिया जायजा।विधानसभा स्पीकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल ओलावर्ष्टि से किसानों  किसानों को बहुत भारी नुकसान हुआ है और इस संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है जल्द ही प्रभावित फसलों की गिरदावरी की जाएगी ओर किसानों की हर सम्भवः मदद की जाएगी।वही हरियाणा विधानसभा स्पीकर के इस दौरे के बाद पीड़ित किसानों को भी जल्द मदद मिलने की उम्मीद जगी है।

वीओ यमुनानगर में कल हुई बेमौसमी बरसात और भारी ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है।आसमानी आफत से आहत किसानों से मिलने और खराब फसल का जायजा लेने पहुंचे हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बताया कि आज मैंने इस्माइल पुर ,शेखू पुरा ,बेगमपुर,देवधर,भूड़, खिजराबाद, तिमहो,मुजाफ़त कलां, बक्करवाला ,बनियो वाला ,शहजाद वाला, कोट,ताहरपुर कला लेदी शेरपुर,मकार्क पुर,इन सभी गांवों का दौरा किया है इस पूरी बेल्ट के सभी गांव प्रभावित हुए है नुकसान और भी गांवो में हुआ है।गांव वालों से बातचीत भी की है।इतना बड़ा नुकसान कभी नही देखा किसानों का कहना है कि 2 रुपए किलो गेंहू हमे देदो हमारे पास खाने को गेंहू नही बचा ऐसी स्तिथि पैदा हो गयी है।अभी जो गेंहू कीफसल दिख रही है उस बाल में दाना नही है ।सरसो की फसल भी खराब हुई है।तूफान से पेड़ो के पते जहद गए।सो परसेंट नुकसान हुआ है किसान बिल्कुल बर्बाद हो चुका है।सीएम मनोहर लाल जी का रात स्वयं फोन आया और कहा कि ओलावृष्टि से जहां जहाँ नुकसान हुआ पता करो मैंने पता किया कि लभग सभी गांवों में नुकसान  हुआ है।डीसी को आदेश कर दिए है ।जल्द ही सरकार हर सम्भवः मदद करेगी।इस विपत्ति के टाइम हम किसान के साथ है ।100 परसेंट हम पीड़ित किसानों के साथ है।आज से पहले भी रिकॉर्ड है कि हमारी सरकार ने पहले भी सहयोग किया है अब भी करेंगे किसानों की पूरी फसल बर्बाद होगी नियमो के अनुसार जो भी मदद होगी वो की जाएगी।स्पीकर ने कहा कि एक सप्ताह में सारी गिरदावरी कर देंगे लेकिन मेरी अभी किसी अधिकारी से बात नही हुई पर मुझे पूरा यकीन है कि सारी गिरदावरी कर सरकार के पास भेजेंगे ओर जल्द ही पीड़ित किसानों की हर सम्भवःमदद करेंगे।


बाइट कवँरपाल गुर्जर हरियाणा विधानसभा स्पीकर फाइल नंबर 6 



वीओ पीड़ित किसानों ने बताया कि कल हुई ओलावर्ष्टि से बहुत नुकसान हुआ है 5 एकड़ फसल गेंहू की बर्बाद हो गयी जो कटने को तैयार थी।100 फीसदी नुकसान हुआ है ।चारा भी नही बचा बहुत बुरी स्थिति है।किसान सुरेंद्र ने बताया कि  बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है 100 फीसदी नुकसान है लेबर का खर्चा भी पूरा नही होगा।हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने जल्द मदद का आश्वासन दिया है ।किसान जितेंद्र ने बताया कि कल आई प्रकृतिक आपदा से सब किसान भाइयों का बहुत नुकसान हुआ है ।ज़रा सी फसल भी नही बची सब बर्बाद हो गया है ।किसान अजैब सिंह ने कल आसमान से गिरी आफत का ज़िक्र करते हुए बताया कि कल ओलावृष्टि हुई करीब 35 मिंट तक।सब कुछ खत्म गेंहू की फसल के साथ साथ आम के पेड़ों के पते भी नही बचे।अब स्पीकर साहब आये है हाल जानने देखते है जी क्या होगा।हमारा फसल का एक भी दाना नही बचा।

सुधीर कुमार किसान फ़ाइल नंबर 4 में पहले नंबर पर


बाइट सुरेंद्र किसान फ़ाइल नंबर 4 में दूसरे  नंबर पर 

बाइट जितेंद्र किसान फ़ाइल नंबर चार में तीसरे नंबर पर ।

बाइट अजैब किसान फ़ाइल नंबर 5

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.