ETV Bharat / state

यमुनानगर में पारा 45 के पार, लोग ऐसे कर रहे बचने की कोशिश - sweet water

प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जगह-जगह पर लोग छबील लगा रहे हैं. ऐसा ही कुछ यमुनानगर के युवाओं का संगठन शांति फाउंडेशन भी कर रहा है. तपती गर्मी में इस संगठन के युवा शहर में छबील लगाकर लोगों को ठंडा और मीठा पानी पिला रहे हैं.

शांति फाउंडेशन के युवाओं ने लगाई छबील
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 5:02 PM IST

यमुनानगर: पारा 45 के पार हो रहा है. हर कोई चिलचिलाती गर्मी से परेशान है, लेकिन इसी तपतपाती गर्मी में यमुनानगर के कुछ युवा लोगों को मीठा शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझा रहे हैं. युवाओं ने शांति फाउंडेशन बनाई है जो हर रविवार को यही कार्य करती है. वहीं इस युवा संगठन के इस सराहनीय कदम की हर जगह तारीफ हो रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि युवाओं ने एक संगठन बनाया जिसमें ये सभी पैसे इकट्ठे करके छबील लगाते हैं. वहीं इस छबील कार्यक्रम को देख उत्साहित राहगीर संयम जैन ने बताया इतनी ज्यादा गर्मी है पारा 40 से 45 के बीच है.

यमुनानगर: पारा 45 के पार हो रहा है. हर कोई चिलचिलाती गर्मी से परेशान है, लेकिन इसी तपतपाती गर्मी में यमुनानगर के कुछ युवा लोगों को मीठा शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझा रहे हैं. युवाओं ने शांति फाउंडेशन बनाई है जो हर रविवार को यही कार्य करती है. वहीं इस युवा संगठन के इस सराहनीय कदम की हर जगह तारीफ हो रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि युवाओं ने एक संगठन बनाया जिसमें ये सभी पैसे इकट्ठे करके छबील लगाते हैं. वहीं इस छबील कार्यक्रम को देख उत्साहित राहगीर संयम जैन ने बताया इतनी ज्यादा गर्मी है पारा 40 से 45 के बीच है.

SLUG.             HIGH TEMPERATURE 
REPORTER.     RAJNI SONI
LOCATION.     YAMUNANAGAR
FEED BY.           WETRANSFER

TOTAL FILES.      03


Download link 
3 items
HIGH TEMPERATURE 01.mp4
18.3 MB
HIGH TEMPERATURE 02.mp4
12.7 MB
HIGH TEMPERATURE 03.mp4
8.05 MB

एंकर पारा 45 से पार हो रहा है।हर कोई चिलचिलाती गर्मी से परेशान है ।लेकिन इसी तपतपाती गर्मी में यमुनानगर के कुछ युवा  लोगो को मीठा शीतल जल पिला कर उनकी प्यास बुझा रहे है।युवाओं ने शान्ति फाउंडेशन बनाई है जो हर रविवार को यही कार्य करते है।वही इस युवा संगठन के इस सराहनीय कदम की हर जगह तारीफ हो रही है।


वीओ चिलचिलाती गर्मी में ये युवा जुटे है सेवा मार्ग ।गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से बड़ी कोई सेवा नही।युवाओं ने एक संगठन बनाया जिसमे ये सभी पैसे इकठे करके ऐसा कर्यक्रम करते है।वही इस छबील कार्यक्रम को देख  उतसाहित राहगीर  संयम जैन ने बताया इतनी ज्यादा गर्मी है पारा 40 से 45 के बीच है घर से निकलने का मन नहीं करता इस भरी गर्मी के बीच इन बच्चो के उत्साह को देख मुझे बहुत खुशी हुई कि जिस गर्मी में कोई काम करने का मन नही करता ये युवा सबको छबील पिला रहे है इनके होंसले की जितनी तारीफ की जाए वो कम है।


बाइट सयंम राहगीर 02

वीओ वही इस नेक काम को करने वाली शांति फाउंडेशन की संस्थापक प्रिया अरोड़ा ने बताया आज हम लोगों ने छबील लगाई है जिस प्रकार से गर्मी ज्यादा पड़ रही है आज हम लोगों ने छबील लगाई है यह सब कुछ जो हो रहा है हमारे युवाओं का जो संगठन है हमारे ग्रुप की वजह से हो रहा है क्योंकि हम सब मिलकर यह सोचा था और आज हम यह कर है।इस प्रकार से कोई भी इवेंट होता है तो हम सब पैसे इकट्ठा करके फिर उसे करते हैं।


बाइट प्रिया अरोड़ा संस्थापक शान्ति फाउंडेशन 03
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.