यमुनानगर: पारा 45 के पार हो रहा है. हर कोई चिलचिलाती गर्मी से परेशान है, लेकिन इसी तपतपाती गर्मी में यमुनानगर के कुछ युवा लोगों को मीठा शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझा रहे हैं. युवाओं ने शांति फाउंडेशन बनाई है जो हर रविवार को यही कार्य करती है. वहीं इस युवा संगठन के इस सराहनीय कदम की हर जगह तारीफ हो रही है.
बता दें कि युवाओं ने एक संगठन बनाया जिसमें ये सभी पैसे इकट्ठे करके छबील लगाते हैं. वहीं इस छबील कार्यक्रम को देख उत्साहित राहगीर संयम जैन ने बताया इतनी ज्यादा गर्मी है पारा 40 से 45 के बीच है.