ETV Bharat / state

हरियाणा में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने जारी किए आदेश - शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर स्कूल खोलने आदेश जारी

कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने के बाद हरियाणा में शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने का फैसला किया है. इस बारे जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (kanwarpal gurjar) ने बताया कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी.

Haryana Schools open 16 july
हरियाणा में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने जारी किए ये आदेश
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 10:45 PM IST

यमुनानगर: कोरोना वायरस (coronavirus) की धीमी पड़ती रफ्तार के बाद हरियाणा में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने अब 16 जुलाई से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है. वहीं 23 जुलाई से छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल भी खुल सकेंगे. महामारी का प्रकोप कम होने के चलते शिक्षा विभाग की तरफ से ये फैसला लिया गया है.

स्कूल खोलने को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (kanwarpal gurjar) ने बताया कि प्रदेश भर में अब कोरोना के नए मामले बिल्कुल खत्म हो चुके हैं. इसीलिए बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि 16 जुलाई से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही 23 जुलाई से छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी.

हरियाणा में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने जारी किए ये आदेश

ये भी पढ़ें: Sputnik-V वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बनेगा हरियाणा, कल से इस जिले में होगी शुरूआत

शिक्षा मंत्री ने कहा कि यदि कोई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहता तो वो ऑनलाइन के माध्यम से भी बच्चों की पढ़ाई जारी रख सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि स्थिति सामान्य रहती है तो छोटी कक्षाओं के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिस तरह हरियाणा में पहले धीरे-धीरे स्कूल खोले गए थे अब दोबारा से उसी तरह स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन सख्ती से करवाया जाएगा.

यमुनानगर: कोरोना वायरस (coronavirus) की धीमी पड़ती रफ्तार के बाद हरियाणा में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने अब 16 जुलाई से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है. वहीं 23 जुलाई से छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल भी खुल सकेंगे. महामारी का प्रकोप कम होने के चलते शिक्षा विभाग की तरफ से ये फैसला लिया गया है.

स्कूल खोलने को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (kanwarpal gurjar) ने बताया कि प्रदेश भर में अब कोरोना के नए मामले बिल्कुल खत्म हो चुके हैं. इसीलिए बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि 16 जुलाई से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही 23 जुलाई से छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी.

हरियाणा में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने जारी किए ये आदेश

ये भी पढ़ें: Sputnik-V वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बनेगा हरियाणा, कल से इस जिले में होगी शुरूआत

शिक्षा मंत्री ने कहा कि यदि कोई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहता तो वो ऑनलाइन के माध्यम से भी बच्चों की पढ़ाई जारी रख सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि स्थिति सामान्य रहती है तो छोटी कक्षाओं के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिस तरह हरियाणा में पहले धीरे-धीरे स्कूल खोले गए थे अब दोबारा से उसी तरह स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन सख्ती से करवाया जाएगा.

Last Updated : Jul 9, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.