यमुनानगर: लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. रादौर के संत निरंकारी भवन में प्रवासी मजदूरों के रहने खाने का इंतजाम किया गया है. साथ ही प्रवासी मजदूरों के मनोरंजन के एलईडी टीवी भी लगाया गया है.
देश और प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के चलते सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया. लोगों को समझ नही आ रहा है कि वो कैसे अपने परिवार का पेट भरें. लॉकडाउन के चलते लोगों के पास जो रूपये थे वो खत्म हो चुके हैं. ऐसे में सभी लोग सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं.
लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए धार्मिक और समाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं. ये संस्थाएं गरीब लोगों को भोजन देने का काम कर रही हैं. रादौर के निरंकारी भवन में 33 प्रवासी मजदूरों के लिए निरंकारी मिशन द्वारा भोजन और रहने व्यवस्थाएं की गई है.
संत निरंकारी पवन ग्रोवर ने बताया कि निरंकारी मिशन हमेशा हमे मानवता की सेवा के लिए ही प्रेरित करता है. उन्होंने कहा की सतगुरु माता सुदिशा जी की प्रेरणा पर अमल करते हुए रादौर में गरीब लोगों की सेवा की जा रही है.
वहीं उन्होंने बताया की संत निरंकारी भवन में रह रहे मजदूरों को रोजाना योग कराया जा रहा है. मजदूर स्वस्थ रहने के टिप्स और नए नए योग सीख रहे है. साथ ही मिशन की ओर से भवन के हाल में मजदूरों के मनोरंजन के एलईडी टीवी भी लगाया गया है. जहां पर मजदूरों को रामायण और अन्य धार्मिक, अध्यात्मिक कार्यक्रम दिखाएं जा रहे है. जिससे मजदूरों के आध्यात्मिक ज्ञान में बढ़ोतरी हो सके.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़
इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को सरकार और प्रशासन के आदेश का पालन करना चाहिए. ताकि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जीत हासिल की जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई विभाग के कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं. हमें उनका हौसला बढ़ाना चाहिए.