यमुनानगर: यमुनानगर के भगवानगढ़ गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की वारदात सामने आई है. जहां देर रात अज्ञात चोर बैंक के पीछे से दीवार तोड़कर वॉशरूम के रास्ते बैंक में दाखिल हुए. इसके बाद चोरों ने बैंक के लॉकर खंगाले, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. वहीं उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम पहुंची. जिन्होंने आकर कई सैंपल लिए. बैंक मैनेजर ने बताया कि हालांकि बैंक में कोई बड़ी चोरी नहीं हुई है. चोर सिर्फ वहां रखा एक गैस सिलेंडर लेकर गए हैं. वो जिस मंसूबे से आए थे उसमें कामयाब नहीं हो पाए है.
वहीं मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारी ने बताया कि यहां पर सिर्फ दिन में सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता है. रात को सिक्योरिटी गार्ड तैनात ना होने के चलते ही है चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि बीते दिनों छुट्टियां होने के चलते यहां पर चोरों ने सेंधमारी करने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़िए: अगर Paytm चलाते हैं तो ऐसे ठगों से बचकर रहना
बात करें तो आए दिन यमुनानगर में चोरी, डकैती, लूटपाट और हत्या जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि पुलिस इस पर लगाम कसने में जुटी हुई है, लेकिन अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं.