यमुनानगर: पश्चिम यमुना नहर के पुल से मंगलवार को एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी. पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में व्यक्ति पानी की लहरों से काफी दूर तक बह गया. नहर गहरी होने से व्यक्ति डूबता जा रहा था. आसपास के लोगों ने जब व्यक्ति को डूबता देखा तो उसकी मदद के लिए चिल्लाने लगे.
वहां पर तेज शोर सुनते ही आसपास के और लोग इकट्ठा हो गए. व्यक्ति को पानी में डूबता देख कुछ लोगों ने नहर में छलांग लगा दी. पानी का बहाव तेज होने की वजह से व्यक्ति लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा था. जैसे-तैसे कर लोगों ने कुछ छोटी रस्सियों की मदद से एक बड़ी रस्सी बनाई.
जिस रस्सी की मदद से व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी, वो भी बीच में ही धोखा दे गई. ऐसे में एक व्यक्ति ने जो उसकी मदद के लिए पानी में कूदा था, उसने अपने गले में पड़े गमछे की मदद से उसे बचाया और सुरक्षित पानी से बाहर ले आया. जिससे उस व्यक्ति को सुरक्षित बचाया जा सका.
ये भी पढे़ं:-रोहतक: रिश्वत लेने के आरोप में फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर गिरफ्तार
इस पूरे प्रकरण के दौरान लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस भी उस व्यक्ति की मदद करती नजर आई. जब व्यक्ति को पानी से बाहर निकाल लिया तो पूछताछ में पता चला कि उसने पारिवारिक कलह की वजह से ये कदम उठाया. फिलहाल पुलिस उससे इस मामले में पूछताछ कर रही है.