यमुनानगर: बकरा ईद के दिन जयधर गांव (Jaidhar Village Bakra Eid Yamunanagar) में बवाल हो गया. यहां कुछ लोगों पर दूसरे समुदाय के घर के बाहर मांस फेंकने का आरोप लगा है. जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों में रोष (Religious Tension Jaidhar Village) बना हुआ है.
तनाव की स्थिति को देखते हुए डीएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पूरे गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. लोगों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही पुलिस को किसी अनहोनी की शिकायत दी थी. क्योंकि इस तरह घटना पहले भी हो चुकी है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले ही गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस को ज्ञापन सौंपा था.
ये भी पढ़ें- जिस पोर्न इंडस्ट्री से जुड़े हैं राज कुंद्रा, उसके बारे में जानिए सब कुछ
जिसके बाद प्रशासन की तरफ से गांव में पुलिसकर्मी तो तैनात किए गए. लेकिन इसके बावजूद देर रात एक शख्स के घर के सामने मांस मिलने से गांव में बवाल हो गया. लोगों का कहना है कि ऐसी हरकते कर कुछ शरारती तत्व उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहते हैं.