यमुनानगर: बलाचौर गांव निवासी तिरलोचन सिंह नाम के किसान से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है. किसान ने बताया कि उसके घर पर बंद लिफाफे में लेटर भेजा गया. जिसमें 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. चिट्ठी में किसान को 5 दिन का समय दिया गया है. किसान तिरलोचन सिंह की शिकायत पर छछरौली पुलिस यमुनानगर ने मामला दर्ज कर लिया है.
इसी के साथ तिरलोचन सिंह के घर की सुरक्षा में पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कर दी है. हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. किसान तिरलोचन सिंह के मुताबिक उनके घर पर एक धमकी भरा लेटर आया. जिसमें बिश्नोई गैंग का हवाला देकर 10 लाख की फिरौती मांगी गई है. पीड़ित किसान ने बताया कि उनकी पुत्रवधू जब घर में झाडू लगा रही थी, तो उसे गेट के पास एक लेटर मिला.
लेटर में लिखा है कि हम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हैं और हमें बड़े जमीदारों और व्यापारियों से वसूली करनी है. आपने शेयर खरीदे हैं. जहां से आपके बारे में पता चला है. वहीं किसान ने बताया कि शेयर मार्केट से दूर-दूर तक उनका कोई संबंध नहीं है और वे इतने बड़े जमीदार भी नहीं हैं. उन्होंने बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि किसी ने उनके साथ मजाक किया हैं लेकिन फिर गांव के सरपंच ने उन्हें हौसला दिया और कहा कि यदि सच हुआ तो बड़ा हादसा भी हो सकता है.
जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी और उन्हें पुलिस की तरफ से सुरक्षा दी गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में ऑन कैमरा कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. हालांकि वहां लगातार पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और तिरलोचन के घर पुलिस सुरक्षा भी दी गई है. सीआईए, साइबर सेल टीम के साथ पुलिस की कई टीमें मौके पर जांच भी कर रही हैं. ऑफ कैमरा पुलिस का यही कहना है कि जांच जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.