यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले रणधीर कौशिक ने जेम्स कुक ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी के सेकंड ईयर के बैच में टॉप किया है. रणधीर की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाईयों का तांता लगा है. रणधीर के परिजन और जानकार मिठाई खाकर खुशियां मना रहे हैं. रणधीर की मां जो पेशे से एस्ट्रोलॉजिस्ट हैं. उन्होंने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताई.
रणधीर को ऑस्ट्रेलिया गए 3 साल हो गए हैं. आईटी 3 साल की है उसके बाद 2 साल का वर्क है. उनके पिता पवन कुमार कौशिक इकोनामिक सेल जगाधरी में बतौर एएसआई तैनात हैं. उन्होंने बताया कि इसके पीछे रणधीर की दो बहनें अनामिका और आकांक्षा का भी अहम रोल है.
रणधीर ने पिछले साल फर्स्ट ईयर में भी टॉप किया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने रणधीर को लाखों रुपए की स्कॉलरशिप दी थी. रणधीर की मां ने बताया कि वो स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर 17 का छात्र रहा है. यहां भी वो टॉपर रहा. अब ऑस्ट्रेलिया में भी टॉप आया है. जिससे खुशी का माहौल है.