ETV Bharat / state

हरियाणा: ASI के बेटे ने ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी में किया टॉप, साइबर सिक्योरिटी में बजा रहा हिन्दुस्तान का डंका - एएसआई बेटा रणधीर ब्रिसबेन यूनिवर्सिटी टॉप

यमुनानगर जिले के रहने वाले रणधीर कौशिक ने जेम्स कुक ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी के सेकंड ईयर के बैच में टॉप किया है. रणधीर की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाईयों का तांता लगा है.

Randhir Kaushish of Yamunanagar
Randhir Kaushish of Yamunanagar
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 10:06 AM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले रणधीर कौशिक ने जेम्स कुक ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी के सेकंड ईयर के बैच में टॉप किया है. रणधीर की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाईयों का तांता लगा है. रणधीर के परिजन और जानकार मिठाई खाकर खुशियां मना रहे हैं. रणधीर की मां जो पेशे से एस्ट्रोलॉजिस्ट हैं. उन्होंने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताई.

हरियाणा के रणधीर कौशिक ने जेम्स कुक ब्रिसबेन यूनिवर्सिटी के सेकंड ईयर में किया टॉप

रणधीर को ऑस्ट्रेलिया गए 3 साल हो गए हैं. आईटी 3 साल की है उसके बाद 2 साल का वर्क है. उनके पिता पवन कुमार कौशिक इकोनामिक सेल जगाधरी में बतौर एएसआई तैनात हैं. उन्होंने बताया कि इसके पीछे रणधीर की दो बहनें अनामिका और आकांक्षा का भी अहम रोल है.

ये भी पढ़ें- सीबीएसई के बाद अब हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं पर भी मंडराए खतरे के बादल, शिक्षा मंत्री गुरुवार को करेंगे बैठक

रणधीर ने पिछले साल फर्स्ट ईयर में भी टॉप किया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने रणधीर को लाखों रुपए की स्कॉलरशिप दी थी. रणधीर की मां ने बताया कि वो स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर 17 का छात्र रहा है. यहां भी वो टॉपर रहा. अब ऑस्ट्रेलिया में भी टॉप आया है. जिससे खुशी का माहौल है.

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले रणधीर कौशिक ने जेम्स कुक ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी के सेकंड ईयर के बैच में टॉप किया है. रणधीर की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाईयों का तांता लगा है. रणधीर के परिजन और जानकार मिठाई खाकर खुशियां मना रहे हैं. रणधीर की मां जो पेशे से एस्ट्रोलॉजिस्ट हैं. उन्होंने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताई.

हरियाणा के रणधीर कौशिक ने जेम्स कुक ब्रिसबेन यूनिवर्सिटी के सेकंड ईयर में किया टॉप

रणधीर को ऑस्ट्रेलिया गए 3 साल हो गए हैं. आईटी 3 साल की है उसके बाद 2 साल का वर्क है. उनके पिता पवन कुमार कौशिक इकोनामिक सेल जगाधरी में बतौर एएसआई तैनात हैं. उन्होंने बताया कि इसके पीछे रणधीर की दो बहनें अनामिका और आकांक्षा का भी अहम रोल है.

ये भी पढ़ें- सीबीएसई के बाद अब हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं पर भी मंडराए खतरे के बादल, शिक्षा मंत्री गुरुवार को करेंगे बैठक

रणधीर ने पिछले साल फर्स्ट ईयर में भी टॉप किया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने रणधीर को लाखों रुपए की स्कॉलरशिप दी थी. रणधीर की मां ने बताया कि वो स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर 17 का छात्र रहा है. यहां भी वो टॉपर रहा. अब ऑस्ट्रेलिया में भी टॉप आया है. जिससे खुशी का माहौल है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.