यमुनानगर: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले के वादे पूरे नहीं किए और नए वादे लेकर आ गई है.
रादौर में जनसभा कर मांगे वोट
राजकुमार सैनी ने रादौर विधानसभा में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार हरबंस सैनी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने जनता से पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की.
क्या बोले सैनी बीजेपी के घोषणा पत्र पर
वहीं राजकुमार सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी के घोषणा पत्र पर जमकर निशाना साधा. सैनी ने कहा की बीजेपी द्वारा पेश किए गए घोषणा पत्र में पहली की गई घोषणाओं पर अमल नहीं किया गया और उसी (घोषणा पत्र) को आगे फिर जनता को बहकाने के लिए जारी किया गया है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले घोषणा पत्र में वादा किया था कि किसानो का कर्ज माफ करेंगे, स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करेंगे, किसानों की आय को दोगुनी करेंगे सहित अन्य प्रलोभन जनता को दिए थे, जिस पर ये खरे नहीं उतरे अब इस बारे जनता उनसे पूछेगी.
सीएम गफलत में हैं- सैनी
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को मरी हुई चुहिया कहे जाने के पर सैनी ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर पूरी तरह से गफलत में हैं और किसी पर भी फब्तियां कसते हैं. मानो वो खुद भगवान हो.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के खरखौदा की एक रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तुलना 'मरी हुई चुहिया' से कर दी. जिसके बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है.
ये भी पढ़ें- सोनिया पर खट्टर के विवादित बयान का सोशल मीडिया पर भारी विरोध, ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा 'माफी मांगो खट्टर'