ETV Bharat / state

यमुनानगर में गर्मी से मिली कुछ राहत, मॉनसून से पहले हुई बरसात - yamunanagar

यमुनानगर के रादौर में हुई बरसात से लोगों में खुशी देखी जा रही है. बरसात ने आमजन के साथ-साथ फसलों को भी काफी फायदा पहुंचाया है.

मॉनसून से पहले हुई बरसात
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 9:29 AM IST

यमुनानगर: हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. गर्मी से बचने के लिये लोगों ने अपने आप को घरों में कैद किया हुआ है, लेकिन यमुनानगर के रादौर वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. गुरुवार दोपहर बाद आई बरसात से लोगों के चहरे खिल उठे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

जहां आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं इस बरसात से धान की पनीरी और गन्ने की फसल को भी फायदा पहुंचेगा. स्थानीय निवासी रणजीत सिंह ने बताया की गर्मी का असर बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा पड़ रहा था. इस बरसात से कुछ राहत मिली है. वहीं उन्होंने बरसात को फसलों के लिए भी फायदेमंद बताया.

यमुनानगर: हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. गर्मी से बचने के लिये लोगों ने अपने आप को घरों में कैद किया हुआ है, लेकिन यमुनानगर के रादौर वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. गुरुवार दोपहर बाद आई बरसात से लोगों के चहरे खिल उठे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

जहां आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं इस बरसात से धान की पनीरी और गन्ने की फसल को भी फायदा पहुंचेगा. स्थानीय निवासी रणजीत सिंह ने बताया की गर्मी का असर बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा पड़ रहा था. इस बरसात से कुछ राहत मिली है. वहीं उन्होंने बरसात को फसलों के लिए भी फायदेमंद बताया.


---------- Forwarded message ---------
From: कुलदीप सैनी रादौर <kuldeepindianews@gmail.com>
Date: Thu 6 Jun, 2019
Subject: स्क्रिप्ट + लिंक === रादौर - बरसात से लोगो को मिली भीषण गर्मी से राहत, धान की पनीरी व गन्ने की फसल को भी होगा फायदा
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>



रादौर से कुलदीप सैनी की रिपोर्ट 
टोटल फाइल - 5 
 
5 items
RADAUR_BARSAT SE RAAHAT_01.mp4
3.39 MB
RADAUR_BARSAT SE RAAHAT_02.mp4
3.71 MB
RADAUR_BARSAT SE RAAHAT_03.mp4
4.37 MB
RADAUR_BARSAT SE RAAHAT_04.mp4
2.41 MB
RADAUR_BARSAT SE RAAHAT_05.mp4
10 MB

स्टोरी - बरसात से लोगो को मिली भीषण गर्मी से कुछ राहत, धान की पनीरी व गन्ने की फसल को भी होगा फायदा। 

एंकर - पिछले कई दिनों पड़ रही तन झुलसा देने वाली गर्मी से वीरवार दोपहर बाद आई बरसात की हल्की फुहारों से जहाँ आमजन को गर्मी से कुछ राहत मिली,वही इस बरसात से धान की पनीरी व गन्ने की फसल को भी फायदा मिलेगा। स्थानीय निवासी रणजीत सिंह ने बताया की गर्मी का असर बच्चो व बुजुर्गो पर ज्यादा पड़ रहा था।  इस बरसात से गर्मी से कुछ राहत मिली है, वही उन्होंने इस बरसात को फसलों के लिए भी फायदेमंद बताया। आपको बतादे की पिछले कुछ दिनों से गर्मी नए नए रिकार्ड बना रही थी।  सुबह ही सूर्य देव के तीखे  तेवरो के चलते लोगो का घरो से निकलना भी मुश्किल हो रहा था, ऐसे में आज पड़ी बरसात से आमजन को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। 

बाईट - रणजीत सिंह, स्थानीय निवासी    

--
Regards-
Kuldeep Saini
Correspondant,Radaur
7404590328
9996190328


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.