यमुनानगर: हरियाणा सहित उत्तर भारत में मौसम ने करवट की है. कई क्षेत्रों में बारिश तो कई क्षेत्रों में सुबह से धुंध की सफेदा चादर छा गई है, लेकिन ये बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर बरसी है.
किसानों ने बताया कि बारिश और धुंध की वजह से धान की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से अब धान की फसल 10 दिन देरी से कटेगी और कंबाइन मशीन से फसल की कटाई करने में काफी परेशानी भी होगी. किसानों का कहना है कि कटाई के बाद फसल को सुखाना भी पड़ेगा जिसमें काफी समय बर्बाद होगा.
बारिश और धुंध बनी किसानों के लिए मुसीबत
बारिश की वजह से गिर रही धुंध किसानों की मुश्किलें बढ़ा रही है. अगर धुंध नहीं पड़ती तो धूप में कंबाइन से कटाई की हुई फसल जल्दी सूख जाती है. वहीं किसानों ने बताया कि जो हाथ से फसल की कटाई की जाती है वो भी देरी से तैयार होगी, क्योंकि हाथ से कटी हुई फसल पर भी रोज इसी तरह धुंध पड़ेगी तो वो जल्द सुखेगी नहीं और फसल सूखने में देरी होने से गेहूं की बिजाई भी देरी से हो जाएगी.
गौरतलब है कि उत्तर भारत के कई इलाकों में हुई हल्की सी बरसात की वजह से कई जगहों पर धान की फसलों पर प्रभाव पड़ रहा है. जिसकी वजह से उन्हें काटने में काफी मुश्किलें सामने आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ धुंध ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से फसलों को सूखाने में काफी समय बर्बाद होगा.
दिल्ली एनसीआर में बारिश की आशंका
मौसम विभाग की मानें तो अब मॉनसून अपने अंतिम पड़ाव से गुजर रहा है. हालांकि देश के कई राज्यों में इस वक्त मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने 26 सितबंर को दिल्ली एनसीआर में बारिश की आशंका जताई है. इसके अलावा देश के 8 से ज्यादा राज्यों में अच्छी बारिश के संकेत है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से हात जरूर मिलेगी लेकिन किसानों की मुश्किलें भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़िए : शुक्रवार को मिले 2024 नए केस, स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 1 लाख पार