यमुनानगर: आखिर चार महीने बाद आज रादौर नगरपालिका के पार्षदों की बैठक चेयरपर्सन सुदेश रानी मेहता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में कई महिला पार्षदों की जगह उनके परिजनों ने भाग लिया. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई तो कई विकास कार्यों को लेकर पार्षदों ने सहमति से प्रस्ताव पास किया.
हालांकि बैठक में पार्क के नामकरण को लेकर पार्षदों के बीच हल्की बहस भी हुई, लेकिन बात बढ़ती देख इस प्रस्ताव को पेंडिंग रख दिया गया. बैठक के बाद जानकारी देते हुए नगरपालिका सचिव अजय वालिया ने बताया कि आज की बैठक में कई विकास कार्यो को लेकर चर्चा की गई है, जिनमें गलियों, सड़कों के निर्माण के अलावा स्ट्रीट लाइट, शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर भी प्रस्ताव पास किया गया.
उन्होंने बताया कि बैठक में वार्ड नंबर-2 के शमशान घाट के रास्ते को पक्का किये जाने, नगरपालिका के कमरों से महिला एवं बाल विकास के कार्यालय को खाली करवाने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई.
खैर आज की बैठक में पार्षदों के समक्ष पालिका प्रशासन ने फंड की कमी का भी मुद्दा रखा, जिसके बाद कुछ पार्षदों ने इसके लिए स्थानीय विधायक व गृह मंत्री अनिल विज से फंड जुटाने के लिए उनसे मांग करने पर भी चर्चा की.
इसे भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए दहजे हत्या के आरोप