यमुनानगर: जिले के रामपुर खेड़ियान गांव में शुक्रवार को अजगर दिखाई देने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल छा (Python in Yamunanagar) गया. दरअसल यमुनानगर के पहाड़ी इलाके के साथ लगते रामपुर खेड़ियान गांव में इन दिनों अजगर ने जमकर दहशत मचाई हुई है. जिससे ग्रामीणों की नींदें उड़ी हुई हैं. गांव के खेतों में ये अजगर दोपहर के वक्त दिखाई देता है. जिसने अब तक एक चरवाहे की दो बकरियों को अपना शिकार बना लिया है. जिसके चलते ग्रामीणों में और भी ज्यादा दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों के मुताबिक गांव में दिखाई देने वाला ये अजगर जंगल से धूप सेकने के लिए बाहर आता है और धूप जाते ही फिर वापस लौट जाता है. वहीं ये अजगर अब तक एक चरवाहे की दो बकरियों को अपना शिकार बनाकर निगल चुका है. जिससे इसका पेट काफी हद तक फूला हुआ दिखाई दे रहा है. बकरियों के निगलने से जहां चरवाहे को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है, वहीं ग्रामीणों में भी जमकर दहशत का माहौल छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं की लड़ाई, वीडियो वायरल
यमुनानगर में अजगर कहीं जान माल की हानि ना कर दें, इस दहशत के चलते ग्रामीणों ने वन विभाग से अजगर का रेस्क्यू कर, उसे दूर छोड़ने का आग्रह किया है. ग्रामीणों की मानें तो अजगर इस मौसम में सिर्फ धूम सेकने के लिए बाहर आता है और धूप चले जाने के बाद वापस अपनी जगह लौट जाता है. इस दौरान ग्रामीणों को दहशत के बीच जीने को मजबूर होना पड़ रहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP