यमुनानगर: शिक्षा विभाग में काम करने वाले पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और नौकरी बरकरार रखे जाने को लेकर सरकार के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: दूसरे दिन भी जारी रहा स्प्रिंगफील्ड स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन
बता दें कि विधान सभा सेशन के दौरान हरियाणा सरकार ने 25 से कम बच्चों वाले सरकारी स्कूलों को पास के स्कूलों में समायोजित करने का निर्णय लिया था जो प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अध्यापकों को बच्चों के साथ दूसरे स्कूलों में भेजा जा रहा है लेकिन वहां कार्यरत पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों, मिड डे मील कर्मियों और चौकीदार को दूसरे स्कूलों में समायोजित नहीं किया जा रहा.
जिसके चलते पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले यमुनानगर में इकट्ठे हुए और जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की उसके बाद में पैदल मार्च निकालते हुए कार्यालय के अंदर पहुंचे और जिला शिक्षा अधिकारी को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने मांग उठाई कि सरकार जिस तरह 1057 स्कूल बंद कर अध्यापकों और अन्य सरकारी स्टाफ को दूसरे स्कूलों में समायोजित कर रही है उसी तरह कच्चे कर्मचारियों को भी वही भेजा जाए और उनकी नौकरी पक्की की जाए.
ये भी पढ़ें: मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल में आ रही समस्याओं से किसान परेशान
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वह राज्य स्तर पर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे क्योंकि 15 सालों से सेवाएं दे रहे इन कर्मचारियों को पक्का करने की वजह सरकार बाहर निकालने का रास्ता तय कर रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा. फिलहाल देखना होगा सरकार उनकी मांगों पर गौर फरमाती है या नहीं.