यमुनानगर: बच्चों में कोरोना संक्रमण (coronavirus) ना फैले इसके लिए सरकार द्वारा 16 पन्नों की एक किताब निकाली गई थी. किताब में बताया गया था कि कोरोना से कैसे बचाव करना है. लेकिन बच्चों व अभिभावकों ने किताब में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. इसलिए अब यमुनानगर जिला स्वास्थ्य विभाग ने 16 पेज की किताब को एक पोस्टर में बदल दिया है.
ये भी पढे़ं- बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर, डॉक्टर से जानें कैसे रखें उन्हें सुरक्षित
किताब को पोस्टर में बदलने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आसानी से गाइडलाइंस को समझा जा सके. इस पोस्टर में सभी नियमों और दिशा-निर्देशों को आसाना भाषा में समझाने की कोशिश की गई है. इस पोस्टर का विमोचन सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने किया.
ये भी पढे़ं- कोरोना की तीसरी लहर होगी मासूमों के लिए घातक! इस जिले में बच्चों के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड
डॉ. विजय दहिया ने बताया कि बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाना बहुत जरूरी है. इस पोस्टर के जरिए सावधानी बरतनी की हर जरूरी बात बताई गई है. उन्होंने बताया कि ऐसे पोस्टर शहर के हर अस्पताल से लेकर उन जगह पर लगेंगे जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है.