यमुनानगर: रादौर में लॉकडाउन की लोगों द्वारा लगातार की जा रही अवहेलना के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाई. एसडीएम रादौर पूजा चांवरिया प्रशानिक अमले के साथ खुद सड़कों पर उतरीं और बेवजह व बिना मास्क पहने लोगों की जमकर खींचाई की.
इस दौरान एसडीएम ने बिना मास्क अपनी दुकानों पर बैठे दुकानदारों को भी मास्क पहनने व सामान देते वक्त सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की हिदायते दीं. एसडीएम पूजा चांवरिया ने कहा कि उन्हें लॉकडाउन की अवहेलना की लागातर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद आज उन्होंने खुद ये बीड़ा उठाया.
एसडीएम ने लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के बारे में भी समझाया. उन्हें चेतवानी भी दी गई कि अगर आगे से लॉकडाउन की उल्लंघना कि तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आज लॉकडाउन की उल्लंघना करने पर 21 लोगों के चालान किए हैं. गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- अंबालाः साइंस उद्योग पर लॉकडाउन की मार, कारोबारियों ने सरकार से मांगी राहत