ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े ट्रांसफार्मर चोर, दिन में रेकी कर ऐसे देते थे वारदात को अंजाम.. - क्राइम ब्रांच पुलिस

जानकारी के मुताबिक एक से डेढ़ लाख कीमत के ट्रांसफार्मर में से ये कॉपर तार निकाल बाजार में 3 से 4 हजार के बीच बेच दिया करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 9:53 AM IST

यमुनानगर: क्राइम ब्रांच पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. चोरी इस वारदात को दो सगे भाईयों ने अंजाम दिया था. पूछताछ में बदमाशों ने 8 ट्रांसफॉर्मर चोरी करने की वारदातों को कबूला है.

दो भाइयों का ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह सीआईए वन टीम के हत्थे चढ़े चुका है. पकड़े गए इस ट्रांसफार्मर चोर गिरोह ने यमुनानगर जिले में आतंक मंचा रखा था. पहले एक भाई इस अपराध की दुनिया में आया और फिर उसने अपने भाई को भी इसी अपराध की काली दुनिया मे अपने साथ शामिल कर लिया. दिन में रेकी कर ये रात को उस ट्रांसफार्मर को चोरी कर उसमें से कॉपर वायर निकाल उसे अलग-अलग जगह बेच दिया करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सीआईए वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि ये ट्रांसफार्मर चोर गिरोह है. पकड़े दोनों व्यक्ति भाई ही है इन्हें जोड़ियां के पास से पकड़ा गया है. पूछताछ में इन्होंने 8 वारदातों को कबूल किया है. इनमें से एक भाई पेशे से वेल्डर है और उस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट डकैती जैसी वारदातें भी शामिल है. आरोपियों को 32 किलो कॉपर वायर और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

यमुनानगर: क्राइम ब्रांच पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. चोरी इस वारदात को दो सगे भाईयों ने अंजाम दिया था. पूछताछ में बदमाशों ने 8 ट्रांसफॉर्मर चोरी करने की वारदातों को कबूला है.

दो भाइयों का ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह सीआईए वन टीम के हत्थे चढ़े चुका है. पकड़े गए इस ट्रांसफार्मर चोर गिरोह ने यमुनानगर जिले में आतंक मंचा रखा था. पहले एक भाई इस अपराध की दुनिया में आया और फिर उसने अपने भाई को भी इसी अपराध की काली दुनिया मे अपने साथ शामिल कर लिया. दिन में रेकी कर ये रात को उस ट्रांसफार्मर को चोरी कर उसमें से कॉपर वायर निकाल उसे अलग-अलग जगह बेच दिया करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सीआईए वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि ये ट्रांसफार्मर चोर गिरोह है. पकड़े दोनों व्यक्ति भाई ही है इन्हें जोड़ियां के पास से पकड़ा गया है. पूछताछ में इन्होंने 8 वारदातों को कबूल किया है. इनमें से एक भाई पेशे से वेल्डर है और उस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट डकैती जैसी वारदातें भी शामिल है. आरोपियों को 32 किलो कॉपर वायर और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

Download link 
3 files 
Rohtak UPSC 82 Rank-1.mp4 
Rohtak UPSC 82 Rank Byte Aparajita.mp4 
Rohtak UPSC 82 Rank-2.mp4


एमबीबीएस डॉक्टर ने की सिविल सर्विस की परीक्षा पास, अपराजिता को मिला 82वां रैंक

आईपीएस की बजाए एडमिनिस्ट्रेशन में सेवाएं देने की इच्छा

अपने डाक्टरी पेशे के अनुभव व प्रशासनिक प्रतिभा से करेगी लोगों की सेवा

एंकर- गाड़ियों में बैठे प्रशासनिक अधिकारियों को देख कर प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देखने वाली एमबीबीएस डॉक्टरअपराजिता का सपना साकार हो गया। सिविल सर्विस के परिणाम में उसे 82वां रैंक मिला है। जिसे लेकर अपराजिता व उसका परिवार फुला नही समा रहा है। रोहतक की कमल कालोनी में मिठाई खिलाने का शिलशिला जारी है। अपराजिता का कहना सपने मेहनत और लगन से पूरे किए जा सकते है। बेटी किसी से कम नही है बस मौका मिलना चाहिए।

वीओ-1 अपराजिता जब छोटी थी, उसके नाना उसे गाड़ियों में बैठे अधिकारियों के बारे में बताते थे, तो अपराजिता ने भी अधिकारी बनने का सपना देखा। हालांकि 2016 में अपराजिता ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली थी और डॉक्टर के तौर पर काम कर रही थी। लेकिन अंदर वही प्रशासनिक सेवा में जाने की चाहत थी। जिसके लिए उसने 2017 में अपनी तैयारी शुरू कर दी और आखिर उसकी मेहनत रंग लाई। 2018 की सिविल सर्विस की परीक्षा में उसने 82वां रैंक हासिल कर लिया है। जिसे लेकर पूरा परिवार फूला नही समा रहा है।

वीओ-2 अपराजिता का कहना है कि उसने जो सपना देखा था, वह साकार हो गया है। वह अपने नाना के पास रहती है, यहां बेटियों को बोझ नही माना जाता। नाना की केवल 3 बेटियां ही हैं, जो डॉक्टर हैं। इसलिए वे मानती है कि अगर बेटियों को मौका मिले तो वे भी अपनी मेहनत से आसमान छू सकती है। अपराजिता का कहना है कि वह अपने डाक्टरी पेशे के अनुभव को प्रशासनिक सेवा में प्रयोग कर लोगों की सेवा करेगी। 

बाईट अपराजिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.