यमुनानगर: जगाधरी के गुलाब नगर के पास से एक घटना सामने आई है. जिसमें एख शख्स ने ढाई साल के बच्चे को किडनैप किया है. ये पूरी वारदात सड़क किनारे बने घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियों में साफ दिखाई पड़ रहा है कि कैसे ये शख्स बच्चे को अगवा करके ले जा रहा है.पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किडनैपर को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है.
ढाई साल के बच्चे को किया किडनैप, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर - police
सोमवार को जगाधरी से एक ढाई साल के बच्चे को किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है.
![ढाई साल के बच्चे को किया किडनैप, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2882800-966-2ce9627a-bfe9-4262-9fd2-c76a5271b666.jpg?imwidth=3840)
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
यमुनानगर: जगाधरी के गुलाब नगर के पास से एक घटना सामने आई है. जिसमें एख शख्स ने ढाई साल के बच्चे को किडनैप किया है. ये पूरी वारदात सड़क किनारे बने घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियों में साफ दिखाई पड़ रहा है कि कैसे ये शख्स बच्चे को अगवा करके ले जा रहा है.पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किडनैपर को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Yamunanagar breaking
यमुनानगर के जगाधरी में ढाई साल के बच्चे को किडनैप करने का मामला आया सामने।
जगाधरी के गुलाब नगर के पास की घटना।
किडनैप कर के ले जाता युवक हुआ सी सी कैमरा में कैद।
पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए किडनैपर को किया गिरफ्तार।