यमुनानगर: शहर का पॉश इलाका मॉडल टाउन के वार्ड नंबर-8 में सीवरेज व्यव्स्था की खस्ता हालत से परेशान होकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पिछले कई दिनों से स्थानीय लोग सीवरेज व्यवस्था को ठीक करवाने की मांग कर रहे थे लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया.
लोगों ने सड़क को किया जाम
यहां तक की 3 नवंबर को शिकायतकर्ता और वार्ड पार्षद द्वारा एडीओ कार्यालय में धरना देने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वार्ड के लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि नगर निगम का इतना बुरा हाल है की 15 से 20 दिन बीत जाते है लेकिन सीवरेज की सफाई नहीं की जाती. लोगों ने कहा कि जब शहर के विधायक के इलाके का ही ये हाल है तो बाकी जगहों पर क्या होता होगा.
मेयर ने लोगों को दिया समाधान करने का आश्वासन
सड़क पर जाम लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम मेयर समेत निगम के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
बता दें कि जिस इलाके में सीवरेज व्यवस्था की हालत खराब है, वहां विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का भी निवास स्थान है. यहां के लोग काफी दिनों से नगर निगम में शिकायत कर रहे है लेकिन अभी तक सीवरेज व्यवस्था को ठीक नहीं किया गया है.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र: तीन युवकों ने रेस्टोरेंट संचालक के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें