यमुनानगर: हरियाणा रोडवेज की चलती बस में एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा रादौर के दामला गांव के पास हुआ था. मृतक की पहचान करनाल के सेक्टर-6 निवासी खरैती लाल के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.
यमुनानगर से हरियाणा रोडवेज करनाल डिपो की एक बस आज जैसे ही दामला के पास पंहुची तो उसमें बैठे एक यात्री को सीने में अचानक जोरदार दर्द शुरू हो गया. जिसके बाद चालाक बस को रादौर सरकारी अस्पताल में लेकर पंहुचा. ताकि पीड़ित व्यक्ति को इलाज मुहैया करवाया जा सके. लेकिन जब वो अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
बस के परिचालक दीपक कुमार ने बताया कि वो यमुनानगर से बस लेकर करनाल के लिए निकले थे. उनकी बस जैसे ही दामला गांव के पास पहुंची तो एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद वे उसे इलाज के लिए अस्पताल में लेकर आए. लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. जिसी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना के बिगड़ते हालात पर जनता से रूबरू होंगे सीएम मनोहर लाल