यमुनानगर: महामारी कोरोना काल के दौरान शिक्षा का सेशन 2020-21 काफी प्रभावित रहा. जहां एक तरफ से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी गई. तो वहीं लॉकडाउन की वजह से अभिभावकों की जेब पर काफी असर पड़ा. इस दौरान सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने अभिभावकों को राहत देने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन कुछ स्कूलों द्वारा उनकी पालना ना होने पर कई जगह स्कूलों के बाहर हंगामा हो रहा है.
ये भी पढ़ें:करनाल में छात्र कर रहे गुरुओं का इंतजार, शिक्षकों के इतने पद पड़े हैं खाली
एनुअल फीस के नाम पर स्कूल कर रहा अभिभावकों से लूट
वहीं यमुनानगर के एक प्राइवेट स्कूल में 2 दिन से अभिभावक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले भी यह अभिभावक तीन बार स्कूल प्रशासन के साथ मीटिंग कर चुके हैं. अभिभावकों का कहना है कि एनुअल फीस के नाम पर उनसे लूट की जा रही है और स्कूल सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर रहा. उन्होंने स्कूल प्रशासन से बात की तो स्कूल प्रशासन का कहना है कि वे जहां जाना चाहे जाए, लेकिन वो एनुअल फीस लेकर रहेंगे.
सोमवार को अभिभावक करेंगे बड़ा आंदोलन
अभिभावकों का कहना है कि जिले का ये स्कूल अभिभावकों को राहत देने की बजाए उन्हें फीस के लिए बाध्य कर रहा है. जो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे और सोमवार को जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उनके साथ आज भारतीय किसान यूनियन के नेता भी धरने में शामिल हुए और बार एसोसिएशन से भी लोग शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूल एसएलसी नहीं दे रहा है तो ये खबर आपके लिए है, जानिए कैसे मिलेगा समाधान
कोर्ट के निर्देशानुसार ही वसूल रहे एनुअल फीस: स्कूल प्रशासन
हालांकि जब ईटीवी की टीम ने इस बारे में पहले स्कूल से बातचीत की थी. तो उन्होंने कोर्ट के नोटिस दिखाते हुए कहा था कि वे सरकार और कोर्ट के निर्देशानुसार ही अभिभावकों से एनुअल फीस की मांग कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में बार एसोसिएशन भी अभिभावकों के साथ है. देखना होगा की स्कूल कोर्ट के निर्देशों की पालना की जो बात कह रहा है वह सही है या गलत.