यमुनानगर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं ऑफलाइन करवाने की तैयारी कर ली गई है, लेकिन उससे पहले ही रादौर में अभिभावकों ने ये परीक्षाएं ऑनलाइन किए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: सरकारी आदेश के खिलाफ निजी स्कूलों की बगावत, सोमवार से खोलेंगे स्कूल, नहीं होने देंगे बोर्ड परीक्षा
अभिभावकों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रात में कोरोना कर्फ्यू लगा रही है. वहीं बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. स्थानीय निवासी संजीव कुमार व राजरानी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए उनके बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होनी चाहिए, लेकिन अब लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं तो शिक्षा विभाग बच्चों की ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करवाने जा रहा है. जो कि सही नहीं है. उनकी मांग है कि दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाएं भी ऑनलाइन आयोजित की जाएं.
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होकर 17 मई तक आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि रादौर क्षेत्र में कुल छह सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें पांच सेंटर सरकारी संस्थाओं में व एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में बनाया गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 से संबंधित नियमों के अनुसार ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसका समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड ने बढ़ाई छात्रों की मुसीबत, अब इस तरह होंगे 10वीं और 12वीं के पेपर
देश प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या शिक्षा विभाग अभिभावकों की मांग पर बोर्ड परीक्षाओं को ऑफलाइन से ऑनलाइन करता है या नहीं.